2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

मध्य प्रदेश में जंगलराज, गृह मंत्री इस्तीफा देंः डॉ. गोविंद सिंह

भोपाल(देसराग)। मंडला जिले में आदिवासी दंपति और एक बच्ची की हत्या के बाद शिवराज सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं वही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार और उनके गृह मंत्री को कटघरे में खड़ा किया है।
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की नृशंस हत्या की घटना पर नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने सरकार की नाकामी बताते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह घटना कितनी दर्दनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमलावर महिला का सिर धड़ से काटकर ले गए।
उल्लेखनीय है कि घटना मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। जब आदिवासी परिवार के तीनों सदस्य घर की छत पर सो रहे थे। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति परिवारों पर बढ़ते अन्याय और अत्याचार को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को त्याग पत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अपराधी खुले आम घूमते हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश में अराजकता हो गई है। जगह जगह अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है। जुआ, सट्टा, रेत, शराब माफ़िया राज चरम पर है। सरकार और अपराधी मस्त हैं, जनता परेशान है प्रताड़ित है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक के बाद एक प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बता दें डॉक्टर गोविंद सिंह ने गुना जिले की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था कि कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रख पाने में नाकाम रहे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफा लिया जाए। अब मंडला में हुई इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने एक बार फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस्तीफा मांगा है।

Related posts

कांग्रेस विधायक ने कहा, भाजपा नरोत्तम मिश्रा को बनाए मुख्यमंत्री

desrag

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ‘अपनों’ की चिंता

desrag

क्या इंदौर हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आएगी?

desrag

Leave a Comment