भोपाल(देसराग)। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान बंद कमरे में कई विषयों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की और कार्यकर्ताओं की कुछ समस्याएं थीं। जिससे उन्होंने गृहमंत्री को अवगत कराया। नरोत्तम मिश्रा ने तुरंत ही समस्याओं को हल कर दिया।
मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब
प्रहलाद पटेल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद दिया। वहीं जब उनसे कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और सवाल नरोत्तम मिश्रा के हवाले कर दिये। उन्होंने कहा कि इन सवालों का जवाब नरोत्तम मिश्रा देंगे। हालांकि इस मुलाकात को प्रहलाद पटेल ने सौजन्य भेंट बताया। लेकिन बंद कमरे में करीब एक घंटे हुई मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस पर प्रतिक्रिया जरूर देगी।