19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

भूमि पूजन पर भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस विधायक को घेरा

विवाद के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति, विधायक ने जान से मारने का लगाया आरोप
ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर के महलगांव इलाके में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार इलाके में रोड डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां पर पहले से मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया। यह देख कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। भाजपा समर्थकों ने विधायक मुर्दाबाद और भाजपा के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिये, जिससे कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। वहीं राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री तथा ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए विधायक को सुरक्षा दिए जाने की बात कही है।
कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में बीच नारेबाजी
ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आरोग्य धाम से लेकर महलगांव तक सड़क डामरीकरण का कार्य होने जा रहा है। इसके भूमिपूजन के लिए आज कांग्रेस विधायक डॉ.सतीश सिंह सिकरवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, लेकिन वहाँ पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए कि यह काम तो भाजपा की सरकार द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन झूठी वाहवाही लूटने के लिए कांग्रेस विधायक इसका पूजन करने के लिए क्यों आ गए है। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्तओ में जमकर कहासुनी हो गई।
विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप
विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, दोनो तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग होने लगा। जैसे-तैसे विधायक डॉ.सिकरवार भूमि पूजन करके वापस आ गए। इस दौरान विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार जानबूझकर कांग्रेस विधायकों की बेइज्जती करा रही है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जो लोग मौजूद थे, उनमें भाजपा के पूर्व विधायक मुन्ना लाल के समर्थक थे। विधायक सिकरवार ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई है और उन्हें अब जान का खतरा है, लेकिन उसके बाद भी वो इलाके मे जाएंगे और विकास कार्यों को यूं ही लगातार बरकरार रखेंगे।
प्रभारी मंत्री का आश्वासन
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, सरकार विधायक की सुरक्षा करेंगी, लेकिन जो कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद हैं। इसमें सरकार और भाजपा कहां से आ गई, जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में कोई जांच होगी, तो प्रभारी मंत्री का कहना था कि इसमे जांच की कोई बात ही नहीं है।

Related posts

सिवनी में मॉब लिंचिंग: तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत

desrag

मोदी के मजमे के लिए स्थगित की विधानसभा : माकपा

desrag

फिल्म “थैंक्स गॉड” पर आग बबूला हुआ कायस्थ समाज

desrag

Leave a Comment