19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

नगरीय निकाय चुनाव में परिवारवाद पर ब्रेक लगा पाएगी भाजपा?

भोपाल(देसराग)। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संचालन समितियों की बैठकों के जरिए भाजपा ने नई गाइडलाइन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। भाजपा जनता के बीच यह संदेश देना चाहती है कि स्थानीय निकाय चुनाव भी आम चुनाव की तरह लड़े जाएं। इन्हीं सब मुद्दों पर नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी के मुताबिक नगरी निकाय चुनाव के टिकट को लेकर क्राइटेरिया क्या होगा, इस पर गाइडलाइन तय की जा रही है।
भाजपा में कई मुद्दों पर विमर्श
भाजपा में विधायकों की उम्र ,परिवारवाद के रूप में नेता मंत्री और पुत्रों परिजनों को और पट्ठावाद के आधार पर टिकट वितरण का विरोध होता रहा है। साथ ही केंद्र की गाइडलाइन में भी इसको लेकर कई बार संदेश भी दिया जा चुका है। चुनाव संचालन समिति की बैठक में यह भी तय किया गया कि महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट वितरण में विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा। मंत्रियों के परिजनों को टिकट दिए जाने, दो से अधिक चुनाव लड़ चुके नेताओं को टिकट देने या फिर उम्र का बंधन तय करने की रणनीति पर मंथन हुआ।
युवाओं को मिलेगी तरजीह
हालांकि मंत्रियों के परिजन, दो से अधिक चुनाव लड़ चुके नेता और उम्र के बंधन पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। संगठन चुनावों में उम्र की लिमिट तय हो चुकी है, हालांकि संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों के लिए 55 साल और मंडल अध्यक्षों के लिए 40 साल की लिमिट तय कर दी गई थी तो ऐसे में उम्र का क्राइटेरिया तय कर युवाओं को ज्यादा तरजीह दी जाएगी और यही फार्मूला पंचायत चुनाव के मामलों में भी लागू किया जा सकता है।

Related posts

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद अब सवालों के घेरे में कल्याणी योजना?

desrag

घर-घर दस्तक देगी आम आदमी पार्टी

desrag

शिवराज के मंत्रियों ने बनाई भाजपा कार्यालय से दूरी

desrag

Leave a Comment