7.5 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
DesRag
राज्य

अघोषित बिजली कटौती:’लालटेन और बीजना’ सौंपकर जताया विरोध

कांग्रेसियों ने 15 मिनट तक बंद रखी महाप्रबंधक के चैम्बर की बिजली
भिंड(देसराग)। भीषण गर्मी के बीच लगातार अघोषित बिजली कटौती से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है। प्रदेशभर में हो रही बिजली समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन हुआ। जिसमें भिंड में भी मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसी बिजली विभाग का घेराव करने पहुंचे। कांग्रेसियों ने महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव कर चैंबर की लाइट 15 मिनट तक बंद रखी। साथ ही उन्हें लालटेन जलाकर और हाथ का पंखा सौंपकर बिजली अव्यवस्थाओं का विरोध जताया।
एसई शर्मा को सौंपी ‘लालटेन और बीजना’
कांग्रेसियों ने अधीक्षण यंत्री समेत अन्य कर्मचारियों के सामने प्रदर्शन करते हुए लालटेन जलाकर और हाथ से चलने वाला पंखा सौंपा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने ज्ञापन सौंपते हुए अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा से मांग की, कि जिले में जिस तरह से लोग 15-15 घंटे की अघोषित कटौती से परेशान हैं। इस समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, साथ ही बिजली संकट के समय जनता द्वारा जब अधिकारियों को फोन किया जाता है, तो कोई अधिकारी आमजन के फोन नहीं उठाते। अगर अधिकारी-कर्मचारी फोन उठा भी लेते हैं तो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होते, ऐसे में जनता इस भीषण गर्मी में परेशान रहती है।
अगली बार चौराहे पर खड़ा करेंगे
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में अगला प्रदर्शन कार्यालय के एसी-पंखे वाले चेंबर में नहीं होगा, बल्कि शहर के मुख्य चौराहे पर भीषण गर्मी में अधिकारियों को खड़ा रखकर किया जाएगा।
एसई बोले, कहीं कोई समस्या नहीं
इस मामले पर अधीक्षण यंत्री अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि भिंड में कटौती जैसी कोई समस्या नहीं है, तापमान बढ़ा होने के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा हैं। बिजली की खपत बढ़ गई है, इसकी वजह से मेंटेनेंस समय-समय पर करना पड़ता है, हालांकि उन्होंने माना कि कई कर्मचारियों द्वारा अपना काम ठीक से नहीं किए जाने की शिकायतें आई हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्च स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया है।
मीडिया के कैमरे में कैद हुई शराब की बोतलें
बिजली विभाग में कवरेज के दौरान मीडिया की नजर चैंबर के बाहर ही सैकड़ों खाली बियर की केन पर पड़ी, जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, इसी दौरान इसकी भनक कांग्रेस जिला अध्यक्ष को भी पड़ी तो वे भी मौके पर पहुंचे और बिजली अधिकारियों पर जमकर तंज कसा और बिजली अधिकारियों पर शराब के नशे में रहने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि बिजली अधिकारी शायद इसी शराब के नशे में रहते हैं, इसलिए जनता को हो रही परेशानी उन्हें नजर नहीं आती। उन्होंने एसई अशोक शर्मा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ इस मुद्दे पर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही। साथ ही शासकीय कार्यालय में शराब के सेवन जैसी स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
इस सम्बन्ध में महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री अशोक कुमार शर्मा का कार्यालय के पास शराब की बोतलें मिलने पर कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। इतनी शराब की कैन यहाँ तक कैसे आईं, इसकी जांच कराई जाएगी।

Related posts

10 पोलिंग बूथ पर दोबारा हुआ मतदान, भिंड में पुलिस छावनी बने मतदान केंद्र

desrag

राज्यसभा की दूसरी सीट पर पवैया का नाम लगभग तय

desrag

कांग्रेस प्रत्याशियों को नहीं मिल रहा मोर्चा संगठनों का साथ

desrag

Leave a Comment