18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट के नाम एक और कीर्तिमान, रिकॉर्ड 202 दिनों तक किया बिजली का उत्पादन

बैतूल(देसराग)। 1960 के दशक से देश में निर्बाध बिजली की जरुरत पूरी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारणी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रिकॉर्ड प्लांट से बिना रुके 202 दिनों तक बिजली उत्पादन करने का है। 250 मेगावाट क्षमता की प्लांट की 11 नंबर इकाई 30 अक्टूबर 2021 से सतत बिजली उत्पादन कर रही है। 18 मई को 3.31 बजे इकाई क्रमांक-11 ने बिजली उत्पादन के 200 दिन पूरे किए। 11 नंबर इकाई ने शुक्रवार को 202 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया।
कम खपत में अधिक बिजली उत्पादन का भी रिकार्ड
खासबात यह है कि लगातार 202 दिन तक बिजली उत्पादन पर ऑयल खपत 0.02 एमएल/केडब्ल्यूएच रही। इतना ही नहीं 200 दिन बिजली इकाई चलने के दौरान 100.71 प्रतिशत पीएएफ और 91.92 प्रतिशत पीएलएफ रहा। इससे पहले सतपुड़ा के नाम 205 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड पीएच-टू की इकाई का रहा है, लेकिन अब प्लांट की यह यूनिट बंद हो गई है। इससे पहले 11 नंबर इकाई ने 6 नवंबर 2019 से 29 अप्रैल 2020 तक 174 दिन। 10 नंबर इकाई 11 अप्रैल 2021 से 22 अक्टूबर 2021 यानी 186 दिनों तक लगातार चली है। इन दोनों इकाइयों की कमिश्निंग 16 मार्च 2014 को हुई थी। 16 मार्च को सतपुड़ा की 10 और 11 नंबर इकाई को 8 साल पूरे हो चुके हैं।
आरोप पर लगा विराम
सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारणी के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि 11 नंबर इकाई ने लगातार 202 दिनों तक बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इस इकाई को बिजली उत्पादन करते हुए 205 दिन पूरे होने पर सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारणी में भव्य आयोजन की तैयारी है। इस यशपूर्ण उपलब्धि के लिए सतपुड़ा पॉवर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों की खुबियों से उर्जा मंत्रालय पर कम बिजली उत्पादन करने को लेकर लगने वाले आरोपों पर विराम लग गया है।

Related posts

सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाने कांग्रेस को प्रियंका का सहारा

desrag

8,500 करोड़ की सड़कें और पुल बनेंगे विकास के गवाह

desrag

उमा भारती के सियासी दांव से उड़ी भाजपा के थिंक टैंक की नींद!

desrag

Leave a Comment