6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

धर्मान्धता की नफरत किसी को नहीं छोड़ती, नीमच में जैन बुजुर्ग की हत्या

भोपाल(देसराग)। पिछले कई दिनो से नीमच में उन्माद फैलाकर बजरंग दल और संघ परिवार से संबंधित तत्वों ने एक मंदबुद्धि बुजुर्ग को ही पीट पीट कर मार डाला। वीडियो में पिटाई करने वाला भाजपा नेता और पार्षद पति है। मृतक बुजुर्ग से बार बार आधार कार्ड दिखाने को कहा जा रहा था, मगर वह मंदबुद्धि होने के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। वह इतना आतंकित था कि उसने पीटने वाले से मालवी में यह भी कहा कि वह उसे छोड़ दे और दो सौ रुपए ले ले।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा और संघ परिवार की ओर से फैलाई जा रही लपटें पूरे समाज को अपनी चपेट में ले रही हैं। यदि इनका मिलकर विरोध नहीं किया तो पूरा समाज इनकी चपेट में आ जाएगा।

माकपा नेता ने कहा है कि सबसे खतरनाक पहलू यह है कि अपने राजनीतिक स्वार्थो के लिए भाजपा पिछले कई दिनों से नीमच में दरगाह पर जबर्दस्ती हनुमान मूर्ति की स्थापना करने वाले उन्मादियों को संरक्षण दे रही है। उन पर कार्यवाही करने की बजाय गृहमंत्री पर सामान्य टिप्पणी करने वाले दरगाह समिति के अध्यक्ष को जेल पहुंचा दिया जाता है, जबकि आतंक फैलाने और एक मंदबुद्धि बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर देने वालों को भाजपा और संघ परिवार ही नहीं, प्रशासन और पुलिस भी बचा रही है।

जसविंदर सिंह ने हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने, उनके राजनीतिक संबंधों को उजागर करने और नीमच में अशांति फैलाने वाले तत्वों को नियंत्रित कर दरगाह की रक्षा करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस दरगाह पर सभी धर्मों और समुदायों के लोग आस्था व्यक्त करने आते हैं।

Related posts

ग्वालियर में 57 सालों का रिकॉर्ड टूटा, कांग्रेस की शोभा महापौर निर्वाचित

desrag

जब सरकार ने नहीं सुनी तो किसानों ने खुद शुरू किया बांध का निर्माण

desrag

समय से पहले बजट सत्र खत्म होना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिकःमाकपा

desrag

Leave a Comment