6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज को लिखी चिट्ठी, वैट घटाने की मांग

भोपाल(देसराग)। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर केन्द्र सरकार ने लोगों को बढ़ती महंगाई से कुछ राहत दी है। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डाॅ.गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस से राज्य द्वारा टैक्स घटाने की मांग की है। कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सरकार छत्तीसगढ़ के बराबर वैट की दरें करे।
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ.गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर देश में सबसे ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है, जिसके कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है, उसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले टैक्स में कमी कर जनहित में राहत दी जानी चाहिए।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद कई राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की कटौती तभी सार्थक होगी, जब डबल इंजन की सरकार वैट घटाने के लिए सभी राज्यों से कहे। उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि राज्य में वैट की दरें छत्तीसगढ़ के बराबर की जाएं।

Related posts

दो माह की कमाई एक ही झटके में गंवाई, डेढ़ अरब रुपए का नुकसान

desrag

सागर से अमरकंटक वाया सीधी, इमरजेंसी से बदतर स्थिति हो गयी एमपी में

desrag

भाजपा ने देर रात जारी की वार्ड प्रत्याशियों की सूची

desrag

Leave a Comment