6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

संगठन के संरक्षक और सलाहकार के बीच बढ़ी तकरार

भोपाल(देसराग)। भोपाल। प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) में फूट पड़ गई है। जयस संगठन के नेताओं में जंग छिड़ी हुई है। राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.हीरालाल अलावा और सलाहकार डॉ. आनंद राय के बीच तकरार देखने को मिल रही है। हीरा अलावा ने डॉ.राय पर अफवाह फैलाकर आदिवासियों को भड़काकर का आरोप लगाया है। वहीं राष्ट्रीय संरक्षक पर डॉ.आनंद राय ने पलटवार किया है।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया है कि डॉ. आनंद राय आदिवासी समाज में भ्रम और अफवाह फैलाकर भोले-भाले आदिवासियों को भड़काकर उनको आपस में लड़वाने और समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहा है। इसके खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा कोई भी अनहोनी होगी, उसके लिए सरकार भी जिम्मेदार होगी।
इधर डॉ. हीरालाल अलावा के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. आनंद राय ने कहा, आदिवासी युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागृत करना, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान करना, भड़काना नहीं होता।
दोस्ती में आ गई दरार
अलावा और राय की दोस्ती प्रदेश की राजनीतिक वीथिका में हमेशा चर्चा का विषय रही है। जहां अलावा ने जयस संगठन बनाकर अपनी शक्ति दिखाई और राजनीति में एंट्री की मगर राय राजनीति में सीधे तौर से नहीं जुड़े हैं। वे कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं और कांग्रेस सरकार के दौरान ही इन दोनों की दोस्ती चर्चित रही थी। आबकारी से जुड़े कुछ वायरल आडियो भी चर्चा में रहे थे। राय राजनीति से दूर रहे थे मगर आदिवासियों के बीच उनकी पैठ थी और इसी दौरान वे अलावा के संपर्क में आए थे और दोनों की दोस्ती हो गई थी। अब यह बात सामने आ रही है कि अलावा की जगह राय किसी और को जयस संगठन में आगे लाना चाह रहे हैं, इसके चलते दोनों के बीच तकरार हो रही है। कुछ अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं उससे इन दोनों के अलावा कांग्रेस और इनके करीबियों में भी चचार्एं तेज हो गई हैं।
इस मामले में डॉ. आनंद राय का कहना है कि मसला केवल यह है कि हाल ही में जयस नेता रामदेव काकोरिया के खिलाफ बजरंग दल, आरएसएस के लोगों ने मॉब लिंचिंग का प्रयास किया, उनके खिलाफ केस दर्ज कराकर उन्हें जिलाबदर करा दिया। इस मामले में खातेगांव में बड़ा आंदोलन भी होगा अगर ये जयस के संरक्षक हैं तो इनकी जिम्मेदारी बनती है। जयस के लोगों के लिए बोलना पड़ेगा। जबसे अलावा ने कांग्रेस जॉइन की है तब से ये दो नावों की सवारी करना चाह रहे हैं। जयस की भी और कांग्रेस की भी। ये जयस के सर्वमान्य संरक्षक नहीं है।
इसलिए बड़ी तकरार
दरअसल, देवास जिले के रतनपुर निवासी जयस नेता रामदेव ककोरिया पर प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है। जयस का आरोप है कि रामदेव ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कई आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई। इसलिए पुलिस और प्रशासन ने फर्जी मामले दर्ज कर उसे आठ जिलों की सीमा से प्रतिबंधित किया है। इस मामले में जयस ने आंदोलन का ऐलान किया। आंदोलन के ऐलान के बाद डॉ. हीरालाल अलावा और डॉ. आनंद राय आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच ही जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों के बीच की दूरियां सियासी गलियारों में चर्चाओं में है।

Related posts

लहार में दिन दहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कार पर फायरिंग

desrag

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री मुख्यमंत्री निवास से निकलती हैः डॉ.गोविंद सिंह

desrag

रास नहीं आया कान्हा अब पचमढ़ी में होगा चुनावी “मंथन”

desrag

Leave a Comment