शिव मंदिर होने का किया जा रहा है दावा, मंत्री ने एएसआई को लिखा पत्र
भोपाल(देसराग)। रायसेन और विदिशा के शिव मंदिरों में पूजन की इजाजत दिए जाने को लेकर प्रदेश की धर्मस्व और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एएसआई को पत्र लिखा है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हुए भोपाल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर भी बयान दिया है। ठाकुर ने कहा है कि जामा मस्जिद की जांच कराने की मांग अगर सरकार के पास आती है तो जरूर इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिरों का सच सामने लाने के लिए सभी सनातनियों को इकट्ठा होकर प्रयास करने चाहिए।
जामा मस्जिद मामले पर बोलीं उषा ठाकुर
भोपाल की जामा मस्जिद मामले को लेकर उषा ठाकुर का कहना है कि मस्जिद की जांच कराए जाने की मांग सरकार के पास आती है तो जरूर इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने साफ किया कि हालांकि अभी ऐसी कोई मांग सरकार के पास आई नहीं है। धार भोजशाला में पूजा करने के विवाद पर ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार सच्चाई पर काम कर रही है और जो भी सच्चाई है प्रदेश के सामने है।
ज्ञानवापी पर भी बांटा ज्ञान
अपने बयानों से विवादों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भी ज्ञान वापी मस्जिद पर कहा कि सत्य सामने लाने के लिए सब सनातनियों को इकट्ठे हो जाना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक हिंदू को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि भोपाल की जामा मस्जिद का भी सर्वे होना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा ने दावा किया कि हिंदुओं ने कभी भी किसी दूसरे के धार्मिक स्थल को ठेस नही पहुंचाई, लेकिन आक्रांताओं ने हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई हैं।
रायसेन मंदिर को लेकर उमा भारती ने भी किया ट्वीट
रायसेन और विदिशा के शिव मंदिर जो आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की देखरेख हैं, उन्हें लेकर उमा भारती भी हाल ही में ट्वीट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गंगोत्री से लाया गया गंगा का जल रायसेन कलेक्टर के पास रखा है, मुझे पता चला है एएसआई पुरातन मंदिरों के ताले खोलने जा रहा है, मैं चाहती हूं कि सरकार की औपचारिकता जल्द पूरी हो जाए तो मैं वो जल भगवान शंकर को चढ़ाऊं। उषा ठाकुर ने एएसआई को जो पत्र लिखा है अभी उसका जवाब नहीं आया है। इस बारे में मंत्री ने कहा कि एएसआई के अपने रूल्स रेग्यूलेशन होते हैं। फिलहाल उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
previous post