3.9 C
New York
Wednesday, Dec 6, 2023
DesRag
राज्य

मध्य प्रदेश के हर गांव में शुरू होगी बस सेवा: राजपूत

विदिशा से पायलट प्रोजेक्ट की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुरूआत
ग्वालियर(देसराग)। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मध्य प्रदेश में ग्रामीण परिवहन नीति के तहत रूरल ट्रांसपोर्ट क्रेडिट मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने की बात कही है। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत विदिशा जिले से होगी। पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
20 सीटर बसों का होगा संचालन
पचमढ़ी चिंतन शिविर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण इलाकों में बसों का संचालन ना होने पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ग्रामीण इलाकों में लोग खराब वाहनों में सफर करते हैं। इससे आए दिन हादसे होते हैं। यही कारण है कि परिवहन विभाग ने ग्रामीण इलाकों में बस चलाने की योजना बनाई है। ग्रामीण मार्गो पर फिलहाल 20 सीटर क्षमता वाली छोटी बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही यात्री बसों के संचालन के लिए भी बस ऑपरेटरों को क्रेडिट अंक प्रदान किए जाएंगे।
बस ऑपरेटरों को टैक्स में मिलेगी छूट
योजना के तहत बस ऑपरेटरों को जितने अधिक क्रेडिट अंक प्राप्त होंगे उसी आधार पर उस ऑपरेटर को मासिक मोटर कर यान कर में राहत दी जाएगी। क्रेडिट अंक के लिए ऑपरेटर को ग्रामीण क्षेत्र में लगातार छह महीने तक वाहनों का संचालन लगातार करना होगा। परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि आने वाले 6 महीने में प्रदेश के सभी प्रमुख गांवो के लिए यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।

Related posts

अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रह रही छात्राएं अब कहां जाएं?

desrag

देश की संसद में सवाल पूछने में मप्र के माननीय फिसड्डी

desrag

पुलिस की होली: एसपी पति संग जमकर झूमीं आईएएस पत्नी

desrag

Leave a Comment