ग्वालियर(देसराग)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर के दौरान महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ खेल प्रशासक डॉ केशव पांडे ने शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में डॉ केशव पांडे ने पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी।
इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षक के बताए मार्ग पर चलते हुए कठिन परिश्रम कर दर्पण मिनी स्टेडियम एवं ग्वालियर का नाम रोशन करने की बात कही। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता।
इस अवसर पर राजेंद्र मुद्गल, सत्येंद्र यादव, नरेश डगरोलिया, उपस्थित थे। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, श्रीमती संगीता दीक्षित ने किया।