19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

ऊर्जा मंत्री ने तड़के 5 बजे घर घर जाकर दरवाजा खटखटाया

ग्वालियर(देसराग)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार की सुबह ट्रेन से ग्वालियर पहुँचे और सुबह 5 बजे ग्वालियर के वार्ड 33 के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कई घरों का दरवाजा खटखटाया, तो कहीं नल से बह रहे पानी के अपव्यय को रोकने टोटी बंद की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लोगों की समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
हम न थकेंगे-न रुकेंगे
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि “हम न थकेंगे – न रुकेंगे।” इसी प्रकार आम जन की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। आमजन की समस्याओं का निराकरण कार्यालय में बैठकर नहीं किया जा सकता। उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनके द्वार पर जाना पड़ता है, तभी हम उनकी समस्याओं का निराकरण सही तरीके से कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर आज सुबह 5 बजे भोपाल प्रवास से ग्वालियर पहुँच कर लक्ष्मण तलैया क्षेत्र की विभिन्न गलियों में पेयजल, बिजली, सीवर और क्षेत्र में नियमित होने वाली साफ-सफाई के बारे में डोर-टू-डोर लोगों से संवाद कर स्थिति जानी। क्षेत्र में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गंदगी मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई।

Related posts

अंतिम चरण में बंपर मतदान से गदगद हुई भाजपा!

desrag

मनीष पाठक कटनी ननि के सभापति निर्वाचित

desrag

नवाचार में नए माननीयों की नहीं दिलचस्पी

desrag

Leave a Comment