19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
देश

जबलपुर हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव का तबादला

जबलपुर(देसराग)। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से वकालत शुरूकर महाधिवक्ता और फिर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने पुरुषेन्द्र कौरव सहित 6 न्यायाधीशों का तबादला हो गया है। कौरव का स्थानांतरण उच्चतम न्यायालय के कालेजियम की अनुशंसा पर दिल्ली उच्च न्यायालय किया गया है। पुरुषेन्द्र कौरव पूर्व में मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रह चुके हैं। कुछ माह पूर्व ही उन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही कुल छह न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं।
न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का तबादला पटना
न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का तबादला आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से पटना उच्च न्यायालय किया गया है। न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास को उड़ीसा उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया है। न्यायमूर्ति सुभासिस तालापात्रा को त्रिपुरा उच्च न्यायालय से उड़ीसा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है।
न्यायमूर्ति लानुसुंगकुम जमीर को गुवाहाटी भेजा
इसके अलावा न्यायमूर्ति लानुसुंगकुम जमीर को मणिपुर उच्च न्यायालय से गुवाहाटी उच्च न्यायालय भेजा गया है। न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालयों से बॉम्बे उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कुमार कौरव को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से दिल्ली उच्च न्यायालय भेजा गया है।

Related posts

यूपी के चुनाव तय करेंगे संघ और भाजपा की रणनीति!

desrag

सांसद शेजवलकर ने दवा उद्योगों को प्रोत्‍साहन देने की मांग सदन में रखी

desrag

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

desrag

Leave a Comment