ग्वालियर(देसराग)। मध्यप्रदेश में अवैध खनन के लिए कुख्यात भिंड जिले में चुनाव नजदीक आते ही सियासत शुरू हो गई है। अवैध खनन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि इस मामले में लगातार कई कार्रवाई की गई हैं। इसका परिणाम है कि अब जिले में अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है। गोविंद सिंह राजपूत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजपूत किस नंबर का चश्मा पहनते हैं।
मंत्री राजपूत बोले- अब नहीं हो रहा अवैध खनन
मंत्री राजपूत ने कहा है कि मैंने खुद जिले के पुलिस अधीक्षक को कहा है कि अगर जिले में अवैध खनन की शिकायत मिली तो इसकी जवाबदेही आपकी होगी। जिले में इस समय अवैध खनन और इसका परिवहन पूरी तरह बंद है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का भी बयान सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गोविंद सिंह राजपूत कौन से नंबर का चश्मा पहनते हैं, जो अवैध खनन नजर नहीं आता। मैं उन्हें चश्मा भी दूंगा और अपने साथ लेकर भी जाऊंगा और उनको दिखाऊंगा कि किस तरीके से ग्वालियर-चंबल संभाग में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। ट्रकों के माध्यम से रेत और गिट्टी का खनन और परिवहन बदस्तूर चल रहा है।