6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

जुलाई के अंतिम सप्ताह में होंगे नगरीय निकाय के चुनाव!

भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव जुलाई में होंगे। अर्बन बॉडी इलेक्शन को लेकर यह बड़ा दावा किया है प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद जुलाई महीने में नगरीय निकाय चुनाव भी करा लिए जाएंगे। अगस्त के पहले सप्ताह में चुनाव समपन्न होने के साथ ही चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे।
राज्य निर्वाचन दिए थे बारिश के बाद चुनाव के संकेत
इससे पहले शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने भी नगरीय निकाय चुनाव के बारिश के बाद कराए जाने की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय शहरी क्षेत्र में होते हैं और वहां बारिश में चुनाव कराए जाने के दौरान इतनी बाधाएं नहीं आती। मतदान दल को पहुंचने में भी दिक्कत नहीं होती है, इसलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत चुनाव बारिश के पहले कराकर बाद में नगरीय निकाय चुनाव कराने की बात कही थी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने जुलाई में चुनाव कराकर अगस्त में परिणाम घोषित हो जाने की संभावना जताई है।
ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहे हैं चुनाव
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह भी दावा किया कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तो आरक्षण को खत्म कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कांग्रेस आरक्षण को लेकर 5 बार कोर्ट गई थी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की सफलता है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे हैं। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के लिए उदाहरण है, दूसरे राज्य भी अब मप्र की राह पर चलेंगे।

Related posts

निर्यात होने वाले गेहूं पर एमपी में नहीं लगेगा मंडी टैक्स

desrag

मनभेद की फिजाओं के मध्य एकता का संदेश?

desrag

भाजपा की अभेद्य गढ़ वाली सीटों पर कांग्रेस पहले ही उतार देगी प्रत्याशी

desrag

Leave a Comment