18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में लापरवाही, डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर (देसराग)। सुरक्षा में लगातार बरती जा रही लापरवाही के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सिलसिलेवार उन घटनाओं का ब्योरा दिया है, जब उनकी सुरक्षा में चूक हुई।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते उनके कई विरोधी भी हैं। ताजा घटनाक्रम 10 मई का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि 10 मई को जब वह भिंड जिले के दौरे पर थे, उन्हें प्रशासन द्वारा पायलट के तौर पर एक कंडम वाहन मुहैया कराया। इस वाहन में बिना हथियार के एक आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोहद क्षेत्र में एक कार्यक्रम में गए जहां स्व.माखनलाल जाटव के हत्यारे भी उपस्थित थे जोकि नेता प्रतिपक्ष से द्वेश रखते हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में बताया कि 10 मई को ही उन्हें दतिया जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद झांसी से ट्रेन पकड़नी थी लेकिन पायलट वाहन में बिना हथियार के एक आरक्षक की ड्यूटी लगाई। यही नहीं यह पायलट वाहन उन्हें चिरूला से पहले ही छोड़कर चला गया। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक पायलट वाहन के ना होने के कारण उन्हें कई घंटे तक झांसी के रास्ते जाम में फंसे रहना पड़ा। डॉ सिंह ने कहा कि यह सरासर लापरवाही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने साल 2013 में लहार स्थित उनके निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गोलीबारी और साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम रूरई में भतीजे की ऊपर की गई गोलीबारी का जिक्र भी किया है।इन दोनों ही घटनाओं की रिपोर्ट संबंधित थानों में दर्ज हैं। डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे उन्हें प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा उपलब्ध कराएं ताकि कोई अप्रिय स्थिति ना बन सके।

Related posts

महापौर और अध्यक्षों के निर्वाचन में प्रदेश सरकार ने किया भेदभाव

desrag

सिंधिया ने खुद बांटे थे किसानों की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र!

desrag

शिवराज नहीं, मोदी के चेहरे पर 2023 के रण में उतरेगी भाजपा!

desrag

Leave a Comment