7.7 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
DesRag
राज्य

चुनावी हिंदू हैं राहुल गांधी-कमलनाथ : नरोत्तम

दावा: किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं
भोपाल(देसराग)। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को चुनावी हिंदू करार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द की व्याख्या के लिए उन्होने जिस मंच का उपयोग किया है वह गलत है। कमलनाथ और कांग्रेस को चुनाव के वक्त ही हिंदुत्व याद आता है। गृहमंत्री ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस बात का सबूत है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं’…वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि हमने कमलनाथ को कभी बेवकूफ नहीं माना और न ही हमारी सरकार ने। यह उनके और उनकी पार्टी के अंदर का मामला है। गृहमंत्री ने आगे कहा कि मैं इतना जरूर मानता हूं कि हिंदू शब्द की व्याख्या के लिए उन्होंने जिस मंच का उपयोग किया है वह गलत है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ हों या राहुल गांधी, दोनों चुनावी हिंदू हैं, इच्छाधारी हिंदू हैं, यह सब इन को चुनाव के वक्त ही याद आता है। कभी जनेऊ डालते हैं तो कभी टीका लगाते हैं। कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं, जब भगवान राम और राम सेतु पर सवाल खड़ा हुआ था तब बिल्कुल चुप थे। जब राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाए गए थे तब भी कुछ नहीं बोले। जब सिखों का कत्लेआम हुआ था तब और यासीन मलिक की सजा पर भी मौन रहे। आज ज्ञानवापी का मामला आया तो भी चुप हैं, यह इच्छाधारी हिंदू हैं। किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं
आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कमलनाथ ने नेट सर्वे करवाया है। इस पर गृहमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि सर्वे वाले ने भी आधी रिपोर्ट दी है, हकीकत में किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं है। बता दें कि महापौर पद के लिए कमलनाथ ने कहा था कि जो काबिल उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा। अगर कोई विधायक जीतने की स्थिति में होगा, तो उसे टिकट देंगे। टिकट के लिए हमने सर्वे करवा लिया है, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट। विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा, जीतने वाला होगा, तो टिकट दिया जाएगा।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ रहा है। टीका लगाना, जनेऊ धारण करना और खुद को हिंदू बताना कमलनाथ और राहुल गांधी को चुनाव के समय ही याद‌ आता है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है पर सरकार नहीं चला सकता।

Related posts

राज्य निर्वाचन आयुक्त पर उठे सवाल, माकपा ने की बर्खास्तगी की मांग

desrag

समय रहते नहीं मिली एयर एंबुलेंस, कोबरा जांबाज को गंवानी पड़ीं अपनी टांगें

desrag

नौसेना के आठ रिटायर्ड ऑफिसर्स कतर में नजरबंद!

desrag

Leave a Comment