18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

भाजपा ने दूसरी सीट के लिए सुमित्रा वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया

नई दिल्ली(देसराग)। भाजपा ने कविता पाटीदार के बाद अब सुमित्रा बाल्मीकि को मध्य प्रदेश से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। सोमवार देर रात भाजपा के केंद्रीय कार्यालय ने उनके नाम की घोषणा की।
इससे पहले पार्टी में अन्य पिछड़ा वर्ग पर दांव खेलते हुए कविता पाटीदार को मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवार बनाया था। भाजपा ने अपने खाते की दूसरी सीट के लिए अब दलित चेहरे के तौर पर श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। इधर कांग्रेस एक सीट के लिए विवेक तन्खा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। खास बात यह है कि पार्टी द्वारा घोषित दोनों उम्मीदवार मध्यप्रदेश की ही हैं और दोनों ही महिला हैं। इस तरह पार्टी ने दलित, ओबीसी और महिला पर दांव चला है।
मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्यसभा के लिए दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग चेहरों को सामने लाने कि कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर से हैं और तीन बार पार्षद रह चुकी हैं।

Related posts

गांव, गरीब और किसान मोदी सरकार की प्राथमिकताः शेजवलकर

desrag

जन आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला बजटः शेजवलकर

desrag

क्या कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में वीडी शर्मा ने धांधली कराई?

desrag

Leave a Comment