नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा- 94 करोड़ है बजट, कहां जा रहा पैसा
भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। डाक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की, साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होनें आरोप लगाया कि आंगनबाड़ियों के खिलौनों के लिए 94 करोड का बजट था, यही बजट इस वर्ष भी होगा। ऐसे में बच्चों के खिलौनों का बजट आखिर जा कहां रहा है।
नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने आंगनबाड़ियों को मिलने वाली खिलौना खरीदी राशि में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। भोपाल में आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डाक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए एकत्रित किए गए खिलौनों को नौटंकी करार दिया और कहा कि इसमें लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है।
किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ियों को सुचारू रूप से दुरुस्त करने के लिए कोशिश कर रहे हैं और वहां मौजूद बच्चों के लिए ठेला लेकर खिलौने मांगते हुए नजर आए। इसी को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने भोपाल के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। डाक्टर गोविंद सिंह सबसे पहले अंबेडकर नगर स्थित आंगनबाड़ी में पहुंचे, जहां उन्हें केंद्र पर साफ सफाई नजर नहीं आई और उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की। इसके बाद डाक्टर गोविंद सिंह सूरज नगर स्थित आंगनबाड़ी में पहुंचे, जहां बिजली नहीं होने से बच्चे शेड में गर्मी में ही पढ़ते हुए नजर आए। जिस पर गोविंद सिंह ने यहां मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और पूछा कि लगातार इस तरह की स्थिति क्या आंगनबाड़ियों में बनी रहती है।
आंगनबाड़ी के खिलौना बजट पर सवाल
आंगनबाड़ियों की दुर्दशा को लेकर डाक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया। डाक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि 2020 में मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों के खिलौनों के लिए 94 करोड का बजट था, यही बजट इस वर्ष भी होगा। ऐसे में बच्चों के खिलौनों का बजट आखिर जा कहां रहा है। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला लेकर खिलौने मांगते हैं, अच्छा होता कि वह हमको भी साथ बुलाते, हम उनको ठेले पर बैठाकर धक्का लगाते और उनकी इस नौटंकी में शामिल होते।
आवंटित बजट को लेकर सवाल
डाक्टर गोविंद सिंह के साथ भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। इन्होंने भी सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों के लिए आवंटित राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस का इस मामले में कहना है कि जब आंगनबाड़ियों के लिए बजट आवंटित है, तो वह पैसा आखिर जा कहां रहा है। फिलहाल तो आंगनबाड़ियों को लेकर सियासत और तेज होने का अनुमान है।