भोपाल(देसराग)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस युवराज राहुल गांधी की तर्ज पर अपने ही गृह राज्य को लेकर सवाल खड़े करते हुए कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को एक व्यवस्था बनाकर इसका एक डिपार्टमेंट बना दिया है। मध्यप्रदेश सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है, छोटे से छोटे काम के लिए बाबू पैसा मांगता है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में केश शिल्पियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि ऐसा कोई काम है जो बिना पैसे के हो सकता है। यहां तो पैसे दो और काम लो की व्यवस्था है।
शिवराज के झूठ से नहीं लड़ सकता
इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज आज महंगाई की बात नहीं करते। वे ठेला चला कर खिलौने मांग रहे हैं, लेकिन अब अगले दस साल उन्हें सिर्फ ठेला ही चलाना है। क्या ठेला चलाने से भ्रष्टाचार दूर होगा, इससे किसानों की हालत में भी सुधार नहीं होगा। भाजपा सिर्फ हर मुद्दे को ईवेंट बनाती है और ऐसा कर वह लोगों को मुद्दों से भटका देती है। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज से हर मुद्दे पर लड़ सकता हूं, लेकिन शिवराज के झूठ से नहीं लड़ सकता।
लोगों को सिर्फ सच्चाई बताएं
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार का एक नया विभाग खुल गया है। मैं पूछना चाहता हूं शिवराज जी से, ऐसा कौन सा काम है, जो बिना पैसे के हो सकता है। छोटे से छोटा सरकारी कर्मचारी पैसा मांगता है। 10 फीसदी का कमीशन मांगा जाता है, ट्रांसफर-पोस्टिंग बिना पैसे नहीं होती। कमलनाथ ने केश शिल्पियों से अपील की है कि, वे लोगों को सिर्फ सच्चाई बताएं। कांग्रेस की बात न करें, लेकिन जो प्रदेश के हालात हैं, उसके बारे में जरूर बताएं। केश शिल्पियों का प्रकोष्ठ इसीलिए बनाया गया है कि उनकी जो मांगे हैं उन्हें सुना जा सके। यही नहीं, सत्ता में भी केश शिल्पियों को हिस्सा दिया जाएगा।
previous post