17.5 C
New York
Sunday, Sep 24, 2023
DesRag
स्पोर्ट्स

चंबल की बेटी प्राची यादव ने रचा इतिहास

पैरा कैनो वर्ल्ड कप में बनीं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
ग्वालियर(देसराग)। चंबल की बेटी ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। ग्वालियर की बेटी दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव ने पोलैंड में आयोजित “पैरा कैनो वर्ल्ड कप” में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव पैरा कैनो विश्व कप में मेडल लाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले प्राची यादव पैरा ओलंपिक मेडल से चूक गई थीं।
पिछले साल जापान में पैरालिम्पिक में प्राची यादव मेडल से चूक गई थीं। उसके बाद जब भारतीय दल लौटा तो दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से बात की थी। उस दौरान पीएम ने प्राची को निराश होने के बजाए वर्ल्ड कप में मेडल जीतने का हौसला दिया था। उनका मंत्र काम कर गया और प्राची ने कमाल कर दिया। पोलैंड के पोजनन शहर में पैरा कैनो वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया है। इसमें दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव ने भाग लिया और इस वर्ल्ड कप में महिला वर्ग की 200 रेस का सफर 1.04.71 सेकेंड में पूरा कर प्राची यादव तीसरे नंबर पर रहीं। इस उपलब्धि के लिए प्राची यादव को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
गौरी सरोवर में की थी ट्रेनिंग
पैरा कैनो वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत की पहली खिलाड़ी बनी प्राची यादव का जीवन काफी संघर्ष भरा है। दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कई चुनौतियों का सामना कर बड़ा मुकाम हासिल किया है। प्राची यादव ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग भिंड के गौरी सरोवर में ली थी। इसके बाद वे ग्वालियर आईं और ग्वालियर में वह लगातार मेहनत कर अपने लक्ष्य को पाने में जुटी रहीं।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मुस्कान को चार गोल्ड

desrag

शिवराज का सपना, भोपाल फिर से बने हॉकी की नर्सरी

desrag

ग्वालियर में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 मार्च से

desrag

Leave a Comment