7.7 C
New York
Friday, Mar 31, 2023
DesRag
देश

बॉलीवुड के मशहूर गायक के के का निधन

कोलकाता(देसराग)। बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का एक लाइव कंसर्ट के बाद निधन हो गया। मंगलवार देर रात आई इस खबर ने उनके प्रशंसकों को रुला दिया। केके कोलकाता में कंसर्ट में गए थे, कंसर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े। उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केके को बॉलीवुड में ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ के गीत ‘तड़़प तड़़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनका नाम बड़े गायकों में शुमार हो गया। यारों, पल, कोई कहे कहता रहे, मैंने दिल से कहा, आवारापन बंजारापन, दस बहाने, अजब सी, खुदा जाने, दिल इबादत और तू ही मेरी शब है उनके हिट गीत रहे हैं। 30 अगस्त 1970 में जन्मे के के का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। उन्होंने अपने एल्बम पल से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।
फिल्मों में गायकी से पहले केके ने करीब 35000 जिंगल्स भी गाये। उन्होंने साल 1999 में वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान टीम इंडिया के समर्थन में ‘जोश ऑफ इंडिया’ भी गाया था। केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम और तमिल गीतों के लिए भी अपनी आवाज दी। उन्होंने आज 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

Related posts

गोल्डी बरार को भारत लाने की तैयारी

desrag

ऑपरेशन गंगा: केंद्र सरकार के चार मंत्रियों ने संभाली कमान!

desrag

संयुक्त किसान मोर्चा 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेगा

desrag

Leave a Comment