15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

नरोत्तम को बार-बार अपमानित करने के पीछे साजिश या इत्तेफाक?

नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री को नहीं मिली जगह तो हुए नाराज

भोपाल(देसराग)। भारतीय जनता पार्टी के बड़े क्षत्रप भले ही इस बाबत दावे कर रहे हैं कि उनकी पार्टी यानि भाजपा में सब कुछ आल इज वैल है। लेकिन कड़वा सच तो यही है कि भाजपा में कुछ तो खिचड़ी पक रही है जो बार-बार राज्य के गृहमंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता डाक्टर नरोत्तम मिश्रा के अपमान के रूप में सामने आ रही है। यही वह वजह है कि राजधानी के सियासी गलियारों में यह हलचल तेज है कि भाजपा में अंदरखाने सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

स्टेट हैंगर पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जगह नहीं मिली। वह मंच पर गए, लेकिन अपने लिए कुर्सी न देखकर नाराज हो गए और मंच से नीचे उतर गए। जब नड्डा मंच पर पहुंचे तो नरोत्तम मिश्रा फिर मंच पर पहुंचे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राजधानी भोपाल को भगवा में रंग दिया गया। पेड़ों को भी भगवा कर दिया। नड्डा के स्वागत के लिए सड़को और चौराहे पर भाजपा के झंडा लहरा रहे हैं।

स्टेट हैंगर पर स्वागत समारोह के दौरान कई कुर्सियां लगाई गईं, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कुर्सी नहीं थी। वह मंच पर एक बार आए फिर नीचे उतर गए। हालांकि बाद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नजर इस घटनाक्रम पर पड़ने पर उनके इशारा करने पर गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा के लिए मंच पर बैठने की व्यवस्था की गई और ससम्मान बुलाया गया। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि राजधानी में गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा के साथ इस तरह की यह तीसरी घटना घटित हुई है, जब कार्यक्रम मंच पर उन्हें जगह नहीं दी गई और इसे इत्तेफाक कहें या साजिश कि तीनों ही कार्यक्रमों में मंच व्यवस्था भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के हाथ में रही। और जानकार यह मानते हैं कि सुमित पचौरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कट्टर समर्थक हैं, शायद इसी वजह से उन्हें खुश करने के लिए बार-बार नरोत्तम मिश्रा के साथ इस तरह के घटनाक्रम घटित हो रहे हैं।

नड्डा आए तो फिर मंच पर पहुंचे नरोत्तम
जब जेपी नड्डा मंच पर पहुंचे तो वह भी पहुंचे। यहां मंत्री विश्वास सारंग में उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया। मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सहित अनेक नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने किया।

नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज
मंच से जेपी नड्डा ने कहा कि कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिले। मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है, तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं। मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में क्या चल रहा है। इस पर वह कहने लगे कि नड्डा जी 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं। और कार्यकर्ता कोई नहीं है। नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है। भाजपा में कार्यकर्ता हैं और वातावरण है।

नड्डा ने कहा कि राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए। आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं।

Related posts

फिर भर्ती घोटाले के आसार, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: माकपा

desrag

तस्करों के निशाने पर मूर्तियां, 2 साल में 1,700 से ज्यादा चोरी?

desrag

माकपा नेता की गिरफ्तारी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध में किया प्रदर्शन

desrag

Leave a Comment