12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

ग्वालियर को मिली एक और विमान सेवा

जबलपुर से ग्वालियर और बिलासपुर के लिए नई विमान सेवाओं का सिंधिया ने किया शुभारंभ

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर को वायु सेवा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। अब ग्वालियरवासियों को ग्वालियर से जबलपुर के लिये नई वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। जबलपुर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर वायुसेवा के साथ ही जबलपुर से बिलासपुर के लिये हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर से दो हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया।

वर्चुअली आयोजित वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इधर ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह व रमेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबसे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभाला है तबसे देश के साथ-साथ प्रदेश को भी कई नई वायु सेवाएँ प्राप्त हुई हैं। ग्वालियर शहर से भी अब अनेक शहरों के लिये सीधे वायु सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवागमन के साथ-साथ औद्योगिक विकास के लिये भी वायु सेवा जरूरी है। कार्यक्रम को उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और सांसद विवेक शेजवलकर ने भी संबोधित किया।

Related posts

सरकारी महकमों ने दबाए बिजली बिलों के डेढ़ हजार करोड़

desrag

सत्ता की पांचवीं पारी खेलने के लिए एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे शिवराज?

desrag

महिला बाल विभाग ने टीएसआर के नाम पर कर दिया बड़ा घोटाला

desrag

Leave a Comment