0.9 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर आयकर विभाग की रेड

कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

भोपाल(देसराग)। जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है। फैक्ट्री के सीहोर, भोपाल और इंदौर ऑफिस सहित दो अधिकारियों के घर पर भी टैक्स चोरी के मामले में दबिश दी गई है। इस फैक्ट्री के मालिक राजेन्द्र मोदी और किशन मोदी हैं। इनकी कंपनी में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पार्टनर बताए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीम जब फैक्ट्री के अधिकारियों के आवास पर जब पहुंची तो वहां पर ताला पड़ा मिला।

प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापा
मिल्क मैजिक, जय श्री गायत्री फूड्स गांव पिपल्यामीरा सीहोर और भोपाल ऑफिस में आईटी की छापेमारी जारी है। कंपनी प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, इसके साथ ही मिल्क मैजिक के हाजीपुर में भी एक साथ छापे पड़ने की सूचना है। चर्चा है कि चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर हैं। मिल्क मैजिक के नाम से इनके दुग्ध उत्पाद देश और विदेश में सप्लाई होते हैं।

फैक्ट्री से निकलता था दूषित पानी
जनवरी 2022 में सीहोर के ग्राम पिपालियामीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश दिए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन को दूषित पानी के लिए प्रबंधन और उपचार परिसर के बाहर फिल्टर प्लांट लगाने के लिए लगातार पांच नोटिस जारी किये थे, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से सीवन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था। जलीय जीवों की मृत्यु हो रही थी। फैक्ट्री में उत्पादन की वैधता दो साल पहले ही खत्म हो चुकी थी।

पाइप लाइन के लिए खुदवाई थी सड़क
17 मार्च 2022 को सीहोर कलेक्टर ने जय श्री गायत्री फूड के मालिकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए थे। गायत्री फूड संचालकों ने बिना किसी परमिशन के ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने के लिए 2 किमी लंबी सड़क खोद डाली थी। वहीं नोटिस दिए जाने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई थी। इसपर भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका
आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। इंवेस्टीगेशन विंग ने दूध और उससे बनने वाले उत्पाद समूह जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप पर छापा मारा। आयकर विभाग की इस कार्रवाई की किसी को भनक न लगे इसलिए टीम की गाड़ियों पर इंगेजमेंट के स्टीकर लगाए गए। यह कार्रवाई ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 ठिकानों पर की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की नगदी मिली है। जिसे विभाग ग्रुप के दस्तावेजों से मिलान कर रहा है।

गाड़ियों पर लगाए सगाई के स्टीकर
आयकर विभाग की करीब डेढ़ सौ अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली। कार्रवाई को लेकर पहले से शक न हो, इसलिए गाड़ियों पर सगाई के स्टीकर लगाए गए थे। कार्रवाई में पाया गया कि समूह के द्वारा बड़े पैमाने पर नगद लेन-देन किया जा रहा है, इससे टैक्स चोरी की बड़ी आशंका जताई जा रही है। ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर नकद दूध खरीदकर छोटे रिटेलर को नकद में ही बेचा जा रहा था।

मंदिरा को बनाया ब्रांड एंबेसडर
बताया जा रहा है जयश्री गायत्री ग्रुप ने रेडी टू ईट पनीर बनाया था। इस उत्पाद के लिए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ब्रांड एंबेसडर बनी थीं। ग्रुप मुरैना के मोदी परिवार का है। इसकी शुरूआत 2011 में किशन मोदी, उनके भाई नरेन्द्र मोदी ने अमित कुशवाहा के साथ मिलकर 25 लाख रुपए में शुरू किया था। पिछले 11 साल में ग्रुप का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया

Related posts

जल संरक्षण के काम में ग्वालियर फिसड्डी, मुरैना ने मारी बाजी

desrag

बजट कैसे ठिकाने लगेगा, हुक्मरानों को मिल गया मौका!

desrag

दिग्गी बोले- कारम डैम मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई का साहस दिखाएं शिवराज, नरोत्तम मिश्रा का करीबी है ठेकेदार

desrag

Leave a Comment