6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

दबंगों की धमकी से डरे गरीब आदिवासी चार दिन से नहीं सोये

शिवपुरी(देसराग)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर की ठकुरपुरा बस्ती में लगभग 60-65 साल पहले से बसे सहरिया आदिवासी पिछले चार दिनों से कुछ अज्ञात लोगों की धमकी के भय से सो नहीं पाए हैं । गाड़ियों में सवार होकर अति गरीब आदिवासियों के पास पहुंचे अज्ञात तत्वों ने उन्हें 7 दिन के अंदर पूरा सहराना खाली करने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर बात नहीं मानी तो जान और माल दोनों से हाथ धोना पड़ेगा। आदिवासियों ने अपनी पीढ़ा सहरिया क्रांति संयोजक को बताई जिसके बाद उन्होंने मामला पुलिस संज्ञान में पहुंचाया।

शिवपुरी के देहात थाना अंतर्गत आने वाले ठकुरपुरा गांव में लगभग 60-65 साल पूर्व से झोंपड़ियां बनाकर गुजरबसर कर रहे अति गरीब सहरिया आदिवासियों के पास शहर के अज्ञात दबंग व्यक्ति पहुंचे और उन्हें फरमान सुनाया कि यह जमीन जिस पर तुम रह रहे हो वह हमारी रजिस्ट्री की है उसे तत्काल खाली कर दो अन्यथा हम तुम्हें काट पीट कर घर से निकाल देंगे और झोपड़ी पर बुलडोजर चला देंगे पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती है । आदिवासियों ने अपनी पीड़ा सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन को बताई जिस पर उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को दबंगों द्वारा दी जा रही धमकी से अवगत कराया जिस पर उन्होंने वहां बसे गरीब सहरिया आदिवासियों को किसी भी अराजक हरकत से बचाने का आश्वासन दिया है।

सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन गरीब बस्ती में पहुंचे व उन्हें हौसला दिया कि किसी भी असमाजिक तत्वों से न डरें, कोई भी ऐसी धमकी देता है तो उसकी सूचना पुलिस को व सहरिया क्रांति को तत्काल दें जिससे उन पर प्रभावी कार्यवाही कराई जा सके।

Related posts

बंद कमरे में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को सिखाया अनुशासन का पाठ, अब सुधर जाओ

desrag

मिहिर भोज विवाद में आगे आए डॉ.गोविंद सिंह

desrag

पुनर्गठन में शिवराज मंत्रिमंडल से कुछ चेहरों की हो सकती है विदाई?

desrag

Leave a Comment