बिजली उपलब्ध कराने में नाकाम ऊर्जा मंत्री, बिजली और कोयला भंडारण पर जारी करें श्वेत पत्र
ग्वालियर(देसराग)। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें अपने हाथों से बिस्किट खिलाए, इस पर डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो वह श्रीमंत के रूप में जाने जाते थे। भाजपा ने उन्हें आम आदमी बना दिया है।
इसी कड़ी में ग्वालियर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मंत्री तोमर को बिजली की उपलब्धता और कोयले के भंडार के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कई घंटों और कई दिनों तक गायब हो रही है।
बिजली संकट पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार
नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने अपने गृह जिले भिंड की गोहद तहसील का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं है। ऊर्जा मंत्री से जब भी विपक्ष के नेता अथवा मीडिया के लोग सवाल पूछते हैं तो वे महाराष्ट्र और राजस्थान की बात करने लगते हैं। इस मामले में उन्हें बिजली संकट को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। डाक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता अरुण यादव की कोयले के संकट के बारे में निकाली जाने वाली यात्रा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह भी इस यात्रा में शामिल होंगे।