6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

निर्विरोध सरपंच चुनी गईं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की बहू

भिंड(देसराग)। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच भिंड की लहार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वैशपुरा में सरपंच का चुनाव निर्विरोध हुआ है। ये गांव मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का गृहग्राम है, जहां से उनकी बहू सरपंच चुनी गई हैं। पंचायत की जनता ने डॉ गोविंद सिंह के भतीजे की पत्नी को बिना चुनाव लड़े ही निर्विरोध सरपंच बना दिया है।

निर्विरोध सरपंच का चुनाव
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में लहार और रौन और दूसरे चरण में भिंड और अटेर जनपद क्षेत्र में चुनाव होना है। इन चारों जनपद की 188 पंचायतों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना फार्म निर्वाचन अधिकारियों के पास जमा करा चुके हैं, जिनकी संविक्षा के बाद नाम फाइनल किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही लहार की वैशपुरा पंचायत में जनता की आपसी सहमति से निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है।

विरोध में कोई दूसरा नामांकन नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के पैतृक गांव से निर्विरोध सरपंच चुने गए। यहां से सरपंच पद की उम्मीदवारी के लिए नेता प्रतिपक्ष की बहू नेहा सिंह पत्नी अनिरूद्ध सिंह द्वारा नामांकन भरा गया। उनके खिलाफ कोई दूसरा नामांकन नहीं भरा गया। नेहा अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने औपचारिकता के लिए इस पंचायत से अपना नामांकन फार्म दाखिल किया था, लेकिन उनके विरोध में कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।

Related posts

राज्यसभा के लिए दांव-पेंचः भाजपा-कांग्रेस से कौन दावेदार, किसका दावा मजबूत

desrag

एक हफ्ते में सामने आए काली कमाई के धन ‘कुबेर’!

desrag

स्थापना के 11 साल बाद भी हिंदी विवि में एक भी नियमित शिक्षक नहीं

desrag

Leave a Comment