18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

कमल माखीजानी यह क्या कर रहे हैं, जवाब मांग रहा है प्रदेश

ग्वालियर(देसराग)। भाजपा की नेता उमा भारती मध्य प्रदेश शराब मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं, तो पार्टी के नेता उमा भारती की इस मुहिम को पलीता लगा रहे हैं। अब शराब पीना किसी भी व्यक्ति का निजी मामला है लेकिन ग्वालियर में भाजपा के जिला अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जाम टकरा रहे हैं।

राजनीतिक जीवन में स्वच्छता की बात करने वाली भाजपा खुद को पार्टी विद डिफरेंस कहती है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा और उसके नेताओं पर सवाल उठ रहे हैं। यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि मध्यप्रदेश में शराबबंदी भाजपा के सभी नेता समर्थन तो करते हैं लेकिन शराबबंदी कैसे होगी इसका फॉर्मूला उनके पास नहीं है। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होते ही यह मुद्दा हाथों हाथ कांग्रेस ने लपक लिया। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने तो उमा भारती से जवाब मांगते हुए इसे ट्विटर पर शेयर भी कर दिया। यहां बता दें कि प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उमा भारती के शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती का समर्थन करते हैं।

बहरहाल ग्वालियर में भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का जाम टकराते हुए वीडियो पूरी भाजपा पर सवाल उठा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का एक रोज पहले ही एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पार्षद पद के दावेदारों से जबरिया 10 हजार रुपए मांगते नजर आए थे। इस वीडियो में वह कह रहे थे कि उन्हें समर्पण निधि के लिए 4 करोड़ रुपए का टारगेट मिला है, वह कहां से पूरा करें।

सुश्री उमा भारती जी, जवाब दीजिये….”शराबी जिला (ग्वालियर) अध्यक्ष से भाजपा का क्या है नाता, घर को ही बना डाला आहता!!” @vdsharmabjp @umasribharti @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath https://t.co/QGwDeq365U

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा से मध्यप्रदेश की सियासत को साध पाएंगे राहुल-प्रियंका?

desrag

भवभूति अलंकरण राजेश जोशी और जानकी प्रसाद शर्मा को

desrag

आठ निगम-मंडल और आयोगों के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, चार उपाध्यक्ष राज्यमंत्री

desrag

Leave a Comment