17.5 C
New York
Sunday, Sep 24, 2023
DesRag
स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कराते सीरीज “ए” इजिप्ट में खेलेंगी ग्वालियर की निहारिका

ग्वालियर(देसराग)। वर्ल्ड कराते फेडरेशन, एशियन कराते फेडरेशन, कॉमनवेल्थ कराते फेडरेशन जैसे सभी अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त “कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन” की टीम के साथ हानशी भारत शर्मा के मार्गदर्शन में ग्वालियर की निहारिका कौरव भी इजिप्ट के “कैरो” शहर में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगी।

कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के तकनीकी निदेशक शिहान सन्तोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड कराते फेडरेशन की वर्ल्ड सीरीज “ए” कराते चैंपियनशिप 10 से 12 जून तक खेली जानी है। जिसमें निहारिका “कियो” (KIO) की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं।

अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि, ग्वालियर के युवाओं की प्रतिभाओं और उनके जोश को हमारी कराते डो एसोसिएशन के अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम जिनमे सतीश राजे, अमित यादव, राकेश गोस्वामी, धर्मेन्द्र नागले, आकाश शेखर, शिशुपाल यादव, जितेंद्र शाक्य आदि सही दिशा में प्रोत्साहित कर ग्वालियर का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में गौरवान्वित करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

Related posts

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होताः डॉ केशव पांडे

desrag

फुटबाल महाकुंभ 4 सितंबर से चुरहट में

desrag

शिवराज का सपना, भोपाल फिर से बने हॉकी की नर्सरी

desrag

Leave a Comment