ग्वालियर(देसराग)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने ग्वालियर नगर निगम महापौर उम्मीदवारों की फेहरिस्त जारी कर इस मामले में भाजपा को पीछे छोड़ दिया है। इसमें ग्वालियर से शोभा सिकरवार को महापौर उम्मीदवार बनाया गया है। शोभा सिकरवार कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी हैं। महापौर उम्मीदवार बनने के बाद शोभा अपने पति सतीश सिकरवार के साथ कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की।
शोभा बोलीं- जनता मेरा साथ देगी
महापौर उम्मीदवार शोभा सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उनका आभार प्रकट करती हूं। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार शोभा सिकरवार ने कहा कि वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनता हमारा पूरा साथ देगी। इसके साथ ही कहा कि शहर में पिछले कई सालों से पानी और सड़क की बहुत बड़ी समस्या है। अगर जनता ने साथ दिया तो इस समस्या को हल करने की सबसे पहली प्राथमिकता होगी।
पहले ही शुरू हो गया था विरोध
बता दें कि महापौर उम्मीदवार के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ था। पहले से ही यह तय हो गया था कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के रूप में शोभा सिकरवार को मौका देगी। इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कई नेता विरोध में उतर आए थे। उन्होंने शोभा सिकरवार के नाम पर खुलकर विरोध किया, लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने भरोसा जताते हुए शोभा सिकरवार को ही महापौर पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया।