3.9 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

भिंड के गोहद में पूरे परिवार ने लगाई फांसी

पति-पत्नी व बेटे की मौत, मासूम बेटी जिंदा बची; हालत गंभीर

भिंड(देसराग)। भिंड से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दूध कारोबारी ने परिवार सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार की एक बच्ची जिंदा बची है जिसे बेहोश होने पर मृत समझकर छोड़ दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। परिवार में कुल 4 सदस्य से थे, जिनमे से 3 की मौत हो चुकी है। बेहोश होने से जिंदा रह गई बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही है।

यह दिल दहला देने वाली घटना गोहद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित कठमा गांव की है, शुरुआती जानकारी में सामने आ रहा है कि धर्मेंद्र गुर्जर ने पहले अपने दोनों बच्चों का गला घोंट कर उन्हें मारने की कोशिश की। जिसके बाद पति पत्नी दोनों फांसी के फंदे पर झूल गए। धर्मेंद्र, उसकी पत्नी अमरेश और 11 वर्षीय बेटे प्रशांत की मौत हो गई, जबकि 9 साल की मासूम बेटी मीनाक्षी की जान बचा ली गई है। बच्ची को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

अंदर से आ रही थी सिसकने की आवाज
धर्मेंद्र और उसका परिवार हमेशा सुबह 6 बजे तक सो कर जाग जाता था। मगर शनिवार सुबह जब दिन निकलने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला तो आस पास रहने वाले परिजनों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। गौर से सुनने पर अंदर से बच्ची के सिसकने की आवाज आ रही थी। इस पर परिजन और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया।

फंदे पर लटकी थी पति पत्नी की लाशें
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा खुलवा कर घर मे दाखिल हुई तो कमरे में धमेंद्र गुर्जर और उसकी पत्नी अमरेश फांसी पर लटके हुए थे। वहीं धर्मेंद्र का 11 साल का बड़ा बेटा प्रशांत ज़मीन पर पड़ा हुआ था, तीनों की मौत हो चुकी थी। वहीं बच्ची गंभीर हालत में वहीं पड़ी हुई थी। 9 साल की मासूम बेटी मीनाक्षी के गले पर भी फंदे के निशान थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बच्ची को गोहद अस्पताल भिजवाया और जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां बच्ची की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

धर्मेंद्र के घर के सामने ही हुआ था साली का अंतिम संस्कार
धर्मेंद्र गुर्जर अपनी साली की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। धर्मेंद्र की साली प्रवेश और उसकी पत्नी अमरेश की एक ही घऱ में शादी हुई थी। करीब 4 साल पहले 4 अक्टूबर 2018 को धर्मेंद्र की साली प्रवेश ने भी करीब चार साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। प्रवेश की शादी धर्मेंद्र के चचेरे भाई रामेंद्र से हुई थी। प्रवेश के परिजनों ने परिवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था और मामले में धर्मेंद्र सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। यह मामला अभी कोर्ट में है। खास बात यह है कि धर्मेंद्र की साली प्रवेश के शव का अंतिम संस्कार धर्मेंद्र के घर के सामने ही किया गया था। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र और उसकी पत्नी अमरेश के बीच आए दिन इसे लेकर विवाद होने की वजह भी सामने आ रही है।

गृह क्लेश हो सकता है घटना की वजह
मृतक धर्मेंद्र दूध का कारोबार करता था, जो उसने कोविड काल के दौरान बंद कर दिया था। जिसके बाद वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहा था। गोहद थाना प्रभारी राजेश रत्नाकर के मुताबिक धर्मेंद्र के पास अच्छी खासी जमीन थी। लगभग 20 बीघा पुश्तैनी और 70 बीघा मंदिर की जमीन पर भी वह खेती किया करता था। ऐसे में परिवार आर्थिक रूप से सशक्त माना जा रहा है। हालांकि घटना का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस और एफएसएल की टीम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Related posts

कांग्रेस में लोकतंत्र की बहाली में बाधक बनी मतदाता सूची

desrag

मेधा पाटकर पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसआईटी

desrag

फर्जी मान्यता देने वाले अफसरों को मुख्यमंत्री कब “उल्टा लटकाएंगे”

desrag

Leave a Comment