7.7 C
New York
Friday, Mar 31, 2023
DesRag
राज्य

इस सांसद ने 15 किलो घटाया अपना वजन, अब हर किलो पर मिलेंगे 1000 करोड़


उज्जैन(देसराग)। मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर बड़ा दावा किया है। फिरोजिया का कहना है कि “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि यदि मेरा वजन कम हो गया, तो वे कम हुए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 1000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे, अब मेरा वजन 15 किलो कम हो गया है तो गडकरी जी मेरा हक दें।”

चार महीने में इतना घटाया वजन
वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “फंड फॉर फ्लैब” का वादा किया, जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी। पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने बताया कि फरवरी में उनका वजन 127 किलोग्राम था, “गडकरी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित करने के लिए फरवरी में यह घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि वह मेरे द्वारा खोए गए वजन के प्रति किलोग्राम विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे। मैंने उनकी आज्ञा स्वीकार की और पिछले चार महीनों में 15 किलोग्राम वजन कम किया है।

15 हजार करोड़ के हकदार हुए फिरोजिया
फिरोजिया ने कहा “मैं फिटनेस अपनाकर इसे प्राप्त कर रहा हूं, जिसमें आहार योजना का पालन करना और शारीरिक व्यायाम, साइकिल चलाना और योग शामिल है।” लोकसभा सांसद ने जोर देकर कहा “मैं पहले 127 किलोग्राम था, अब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं। जैसा कि मैंने 15 किलोग्राम वजन कम किया है, इसलिए मैं वजन कम करना आगे भी जारी रखूंगा जिससे मेरे लोकसभा क्षेत्र को विकास के लिए अधिक धन मिल सके।”

Related posts

आयोग ने माना बुलडोजर से धराशायी किए मकान से परिवार का नहीं हुआ मानव अधिकारों का उल्लंघन

desrag

डॉ. गोविंद सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी से की भाजपा की तुलना

desrag

चुनावी हिंदू हैं राहुल गांधी-कमलनाथ : नरोत्तम

desrag

Leave a Comment