15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

ग्वालियर-चम्बल कांग्रेस को एक के बाद एक लग रहे झटके

महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने दिया इस्तीफा, आप से होंगी महापौर प्रत्याशी

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर-चम्बल अंचल में नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर उपजे असंतोष के चलते कांग्रेस में घमासान और इस्तीफों का दौर शुरु हो गया है।

गुरुवार को भिण्ड जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती ममता मिश्रा द्वारा पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता और जिला महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने केि बाद शुक्रवार को नगर पालिका के तीन निवर्तमान पार्षदों ने कांग्रेस छोड दी। यही नहीं ग्वालियर में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी रुचि गुप्ता ने कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस का हाथ छोड़कर रुचि ने आम आदमी पार्टी यानि आप की झाडू हाथों में थाम ली है। अब वह आप (आम आदमी पार्टी) की ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी होंगी।

काफी समय से रुचि कांग्रेस में महापौर प्रत्याशी बनने के लिए प्रयास कर रही थीं, लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा से उनकी बन नहीं रही थी। आखिरकार बार-बार अपनी अवहेलना होने पर उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का मन बना लिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस के पार्टी से इस तरह चुनाव के बीच में इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को झटका है। कुछ समय से वह लगातार बैठकों से भी नदारद थीं।

Related posts

कमल माखीजानी की छुट्टी, अभय चौधरी भाजपा के नए जिला अध्यक्ष

desrag

संजू, शुक्ला और राणा ने थामा भाजपा का दामन

desrag

एमपी में सरकार और परीक्षा माफिया के बीच गठजोड़ः डॉ. गोविंद सिंह

desrag

Leave a Comment