12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा!

ग्वालियर(देसराग)। नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ता जा रहा है कांग्रेस में घमासान और तेज हो रहा है। टिकट वितरण के बाद पार्टी में उपजा असंतोष बता रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। मंगलवार को हद तब हो गई जब ग्वालियर में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने टिकट वितरण में हुई गड़बड़ी से नाराज होकर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उनके इस्तीफे की पेशकश के साथ ही ग्वालियर से भोपाल तक पार्टी में खलबली मच गई और आनन-फानन डैमेज कंट्रोल के लिए पार्टी ने ग्वालियर में कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को देवेंद्र शर्मा के घर उन्हें मनाने के लिए भेजा।

लम्बे समय से हैं पार्टी से नाराज
सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। दरअसल मंगलवार को जैसे ही यह खबर सामने आई कि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अपना इस्तीफा दिया, ग्वालियर से भोपाल तक पार्टी में खलबली मच गई आनन फानन ऊपर से मिले निर्देश के बाद कांग्रेस नेता अशोक सिंह उनके घर पहुंचे। दरअसल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी का एक बड़ा कारण उनकी पत्नी रीना शर्मा को महापौर पद का प्रत्याशी ना बनाया जाना है। कांग्रेस ने उनकी पत्नी की जगह कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार को टिकट दिया है। इससे पहले ग्वालियर में कांग्रेस कार्यालय में महापौर पद के प्रत्याशी के चयन को लेकर हुई बैठक मैं डॉक्टर देवेंद्र शर्मा और विधायक सतीश सिकरवार के बीच हुई तू तू मैं मैं के बाद देवेंद्र शर्मा बैठक छोड़कर बाहर निकल आए थे। हालांकि बाद में उन्हें मना लिया गया। यह दूसरा मौका है जब उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी।

अपने कदम वापस खींचेंगे देवेंद्र?
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने साफ तौर पर यह तो नहीं कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि जिन लोगों के नाम जिले की ओर से पार्षद पद के लिए भेजे गए, ऐन वक्त पर उनके नाम बदल दिए गए इससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं अपने हाथों से कार्यकर्ता की हत्या नहीं करूंगा। मैं इन लोगों के नाम के भी फॉर्म जमा करूंगा और अगर मेरे इस निर्णय से पार्टी मुझे हटा देती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि देवेंद्र शर्मा अब पार्टी में आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं।

अशोक सिंह ने दी सफाई
देवेंद्र शर्मा को मनाने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है और इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है। जो लोग नाराज हैं उन्हें मनाया जाएगा और उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। बहरहाल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के इस्तीफे से यह तो साफ हो गया है कि कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर उपजा असंतोष अब थमता नजर नहीं आ रहा है।

Related posts

भटनागर ने कर्मयोगी की तरह बिजली कंपनी को दी अपनी सेवाएं

desrag

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमित शाह को बताया ‘देवता’

desrag

मिर्ची बाबा के विवादित बयान से इत्तेफाक नहीं रखते नेता प्रतिपक्ष

desrag

Leave a Comment