12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
स्पोर्ट्स

कराटेबाज प्रियांक ने जीता गोल्ड

ग्वालियर(देसराग)। 16 से 19 जून तक पुणे में हुई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर की कराटे खिलाड़ी प्रियांक भदौरिया गोल्ड मैडल जबकि ग्वालियर की ही निहारिका कौरव ने ब्रोंज मैडल हासिल किया।
कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के प्रियांक भदौरिया ने म प्र स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जूनियर बॉयज केटेगरी की कुमिते स्पर्धा में अद्भुत प्रदर्शन कर प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं महिलाओं की सीनियर केटेगरी में -68 कि ग्रा भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में निहारिका कौरव ने कांस्य पदक जीता। इन दोनों कराटेबाज़ के अलावा जूनियर बालिका वर्ग की काता स्पर्धा में ऊर्जा कुशवाह एवं अंडर 21 सीनियर वर्ग की काता स्पर्धा में वैष्णवी पाण्डेय अपने अपने पूल में शीर्ष 6 खिलाड़ियों में दूसरे नम्बर पर रहते हुए कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में में मामूली अंतर से पिछड़ कर पदक से वंचित रह गई।

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले कराटे डो एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा 16 से 19 जून तक पुणे बालिवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय एवं सभी पदाधिकारियों ने पदक विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयारी करने को प्रेरित किया है।

Related posts

अंकित का चयन सुल्तान जोहोर कप के लिए

desrag

शिवराज का सपना, भोपाल फिर से बने हॉकी की नर्सरी

desrag

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिंड के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

desrag

Leave a Comment