ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह भी शराबबंदी के समर्थन में हैं। हालांकि वे इसके लिए समाज को आगे आने की बात करते हैं। ऊर्जा मंत्री कहते हैं कि समाज इसके लिए आगे आए और लोगों को जागरूक करे। जब लोग शराबबंदी को लेकर जागरूक हो जाएंगे तो स्वतः ही प्रदेश में शराबबंदी हो जाएगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य सरकार नई आबकारी नीति को इसी साल अप्रैल से लागू करने जा रही है।
next post