भोपाल(देसराग)। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले भाजपा के लिए उसके ही तीन नेताओं ने मुश्किल खड़ी कर दी है। इन तीनों ही नेताओं के अलग-अलग ऑडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सच क्या है यह तो वे नेता ही जाने लेकिन पार्टी की बदनामी तो हो ही रही है। इसमें एक ऑडियो सीधी जिले के चुरहट से भाजपा विधायक शरदेंदु तिवारी का है।
वे इस दौरान एक प्रभावशाली कार्यकर्ता से बात करते हुए परिषद चुनाव जीतने के लिए कह रहे हैं कि कोरेक्स, नशीली गोलियां और गांजे का कारोबार उनकी जानकारी में चल रहा है। विधायक अपने एक कार्यकर्ता से बात करते हुए यह स्वीकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी का समर्थन नहीं करने वालों को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे थे। विधायक ने कहा कि पूरा अवैध धंधा मेरे दम पर चल रहा है। विधायक ने जिन तीन लोगों को धमकी दी है, उनके द्वारा अब विधायक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की गई है। विधायक की इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने उनकी बातचीत का यह ऑडियो ट्वीट भी किया है।
दरअसल इस ऑडियो में विधायक अपने एक कार्यकर्ता (पिंटू पाल) को फोन पर कह रहे हैं कि तुम्हारे केवट, पाल सबको समझा दो, सब कोरेक्स बेचते हैं और इस बार कांग्रेस की बात कर रहे हैं। सब बेमतलब के काम करते हैं। मैं सारी दुकानें बंद करा दूंगा। उन्हें समझा दो कि शैलेंद्र (भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता) को जिताकर लाना है। मोनू केवट सात नंबर वार्ड में कांग्रेस की बात कर रहा है। धंधा मेरे दम पर चल रहा है। अब उन्हें बता दो कि शैलेंद्र को जिताना है। जिससे पैसे लेना थे, ले लिए, अगर शैलेंद्र हार गए, तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। पिंटू ने कहा, चुनाव को लेकर कई कूटनीति है। विधायक ने कहा, मैं सब कुछ जानता हूं। उन सबको यह समझा दो कि चुनाव आज है, कल खत्म हो जाएगा। फिर क्या होगा। जितना गलत काम कर रहे हैं, सब मुझे पता है। उनके पूरे अवैध व्यापार और हर चीज की जानकारी मुझे है। विधायक जब पिंटू से फोन पर बात कर रहे हैं तो कई बार गाली-गलौज भी करते हैं। फिर पिंटू से पूछते हैं, शैलेंद्र को जिता लोगे या नहीं। पिंटू ने कहा, हम अकेले क्या कर लेंगे? तो विधायक ने कहा, तुम चाह लोगे तो सब कुछ हो जाएगा। बाकी जगह से वोट मिल रहा है, अकेले तुम्हारे इधर से नहीं मिल रहा है। इधर से वोट मिलने पर सब ठीक हो जाएगा।
धमकी मिलने के बाद पिंटू पाल, मोनू केवट और अशोक पाल ने चुरहट थाने में शिकायत कर कहा कि विधायक की धमकी से हम लोग डरे हैं। हम लोगों को अगर कुछ होता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर, इस मामले में विधायक तिवारी का कहना है, चुनाव में कांग्रेस हार रही है तो कुछ ना कुछ फर्जीवाड़ा तो करेगी। यह हमारा ऑडियो नहीं है।
उधर, उमरिया जिले के मानपुर में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वोटरों को लुभाते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग की मंत्री और स्थानीय विधायक मीना सिंह की गाड़ी को अभ्यर्थियों की सतर्कता से ग्रामीणों ने वनतालाब के पास पकड़कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। अब इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मतदान की पूर्व रात में मंत्री मीना सिंह का आधी रात प्रचार प्रसार करने सहित पैसों से भरे बैग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि देसराग इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
और भागना पड़ा मंत्री जी को
सूबे के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को रतलाम शहर में उस समय एक दुकान से भागना पड़ा जब उन्हें विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने घेर कर उन पर पैसे बांटने से लेकर कई अन्य तरह के गंभीर आरोप सड़क पर ही लगाना शुरू कर दिए। इन लोगों ने देवड़ा को गाड़ी में बैठते समय घेर लिया था। इसके बाद देवड़ा कॉफी पीने के लिए आना बताते हुए अपने वाहन में बैठकर रवाना हो गए। उनके इस वायरल वीडियो में लोगों द्वारा उनकी कार में पैसा होने के आरोप लगाते हुए उसकी तलाशी लेने की भी मांग करते दिख रहे हैं।