मुरैना। मुरैना में हाइवे जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा के साथ मारपीट की की गई है। अज्ञात बदमाशों ने मिर्ची बाबा के साथ ही उनके समर्थकों की भी पिटाई कर दी। बाबा से साथ मारपीट मुरैना के देवरी तिराहे पर उस समय की गई, जब बाबा अपने समर्थकों के साथ गौ हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे जाम करने गए थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और बाबा की पिटाई कर भाग गए। मीडिया ने जब इस संबंध में बाबा से प्रतिक्रिया ली तो मिर्ची बाबा दर्द के कारण कैमरे के सामने ही रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी हुई। इसके बाद पुलिस बाबा को गाड़ी में डालकर ले गई।
previous post