0.9 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
देश

उमा भारती का छलका दर्द, सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है!

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का राजनीति से मोह नहीं छूट रहा, उनका दर्द एक बार फिर सामने आया है। छतरपुर हनुमान कुटी गंज में नेताओं और लोगों के सामने फिर उन्होनें अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है। उमा भारती को 2003 की याद आ गई, जब दिग्विजय सिंह सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी और उमा भारती को भाजपा ने बतौर मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया था।
2024 में फिर से चुनाव लड़ने की कही बात
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली उमा भारती ने फिर केन-बेतवा लिंक परियोजना की खुशी जाहिर की। इस मौके पर उन्होनें नरियल फोड़ा और साथ ही दर्द भी बयां किया। उन्होनें कहा कि अब ना तो मैं सांसद हूं, देखिए मुझे किस प्रोटोकॉल के तहत यहां बुलाया जाता है। उमा ने साफ कर दिया कि मैं पहले कह दूंगी कि मैं जहां हूं, खुश हूं। एक बार फिर उमा भारती ने 2024 में चुनाव लड़ने की बात कही है। दिलचस्प यह है कि एक तरफ भाजपा 70 प्लस नेताओं को मार्गदर्शक का दायित्व सौंपने की रणनीति पर काम कर रही है, तो वहीं उमा भारती का ये दावा की वह फिर चुनाव लड़ेगी।

Related posts

कब जागेगी सरकार

desrag

पोस्टमैन घर-घर जाकर सिखाएगा ऑनलाइन लेनदेन के गुर!

desrag

ऑपरेशन गंगा: बुखारेस्ट में भारतीय छात्रों से मिले सिंधिया

desrag

Leave a Comment