22.8 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

कांग्रेस को जमींदोज करने वाले अब जमीन पर उतरेंगे!

ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर-चंबल दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को जमींदोज करने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरने के लिए कह रहे हैं, जो खुद पूरी जिंदगी कभी जमीन पर नहीं उतरे। यहां तक की कमलनाथ अपने विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में कभी सड़क पर नहीं चले, उनकी विधानसभा में जितने हेलीपैड हैं, उतने पूरे प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भले ही कितने ही दौरे कर लें उसके परिणाम वैसी ही आएंगे जैसे पिछले उपचुनाव में आए हैं।
अपराधियों का साथ देते हैं दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह द्वारा चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव के समर्थन में ट्वीट किए जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चारा घोटाले सहित पांच अलग-अलग मामलों में जिन्हें कोर्ट से सजा सुनाई गई हो दिग्विजय सिंह उसका समर्थन कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह हमेशा से ही अपराधियों और देशद्रोही लोगों का ही समर्थन करते आए हैं। उन्होंने कहा कि ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिनके दिल में ओसामा बिन लादेन और जाकिर नायक के लिए सम्मान था। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने लालू प्रसाद यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “लालू प्रसाद यादव को ना जाने कब न्याय मिलेगा। जिन लोगों ने चारा खाया और खिलाया वह खुले में घूम रहे हैं, और लालू जी जिन्होंने इस प्रकरण को सीबीआई को सौंपा उन्हें सजा पर सजा सुनाई जा रही है। मेरी सहानुभूति लालू जी और उनके परिवार के साथ है”।
उमा जी की हर सलाह पर सरकार गंभीरः नरोत्तम मिश्रा
शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के बयानों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह हमारी वरिष्ठ नेत्री हैं। शराबबंदी ही नहीं, उनकी हर आज्ञा और सलाह को सरकार पूरी गंभीरता से लेती है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड द्वारा लव जिहाद के मामले में निकाह नहीं पढ़ने के ऐलान का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह उलेमा बोर्ड की अच्छी पहल है और इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मकता आती है।

Related posts

चुनिन्दा खबरनवीसों का सुविधा केन्द्र बना जनसम्पर्क विभाग?

desrag

राज्य पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को मिला भारतीय पुलिस सेवा अवार्ड

desrag

नरोत्तम के पिता पर बरैया के बिगड़े बोलः पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बरैया को पढ़ाया मर्यादा का पाठ

desrag

Leave a Comment