19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

कांग्रेस का तंज, कहा-प्रदेश में है “नटवरलाल” की सरकार

भोपाल(देसराग)। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। प्रदेश में रोजगार को लेकर कांग्रेस ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। कांग्रेस के महामंत्री केके मिश्रा ने शिवराज सरकार को नटवरलाल सरकार करार दिया, वहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग पर भी निशाना साधा है। इसके साथ ही मिश्रा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को झूठा डेरा का प्रमुख करार दिया है।
बेरोजगारी दिवस मनाए सरकार
केके मिश्रा ने कहा कि सरकार को रोजगार दिवस की जगह बेरोजगारी दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने प्रतिमाह रोजगार दिवस मनाने की बात कही थी। सीएम ने 2 महीने में 5 लाख से ज्यादा नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था। सीएम रोजगार दिवस मनाएं, लेकिन जो युवक आत्महत्या कर रहे हैं, उनको भी श्रद्धांजलि दें। उन्होंने सीएम शिवराज से दो माह में कितने रोजगार दिए गए हैं, उसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
व्यापमं भ्रष्टाचार का अड्डा!
केके मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार का केंद्र रहे व्यापमं का नाम बदल दिया है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के व्यापमं भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए तंज कसा कि उनके कारण ही व्यापमं का नाम बदला गया है। आने वाले समय में हो सकता है कि फिर से कर्मचारी चयन आयोग का नाम भी बदल दिया जाए। कांग्रेस महामंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोज सुबह बयानबाजी तो करते हैं, लेकिन बेरोजगारों को लेकर उनको कोई चिंता नहीं है। मिश्रा ने मंत्री विश्वास सारंग को जुआ सट्टा किंग बताते हुए कहा कि उन्हें उस बेरोजगारों को उसमें ही रोजगार देना चाहिए
रामरहीम से की मोहन भागवत की तुलना
केके मिश्रा ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को रिहा किए जाने और जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों ही साढू भाई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों में काफी समानता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत झूठा डेरा के प्रमुख हैं। रामरहीम डेरा सच्चा के, दोनों को ही जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।

Related posts

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, दो आरोपी पकड़े

desrag

राजधानी में विधायक, मंत्रियों के आवास असुरक्षित; विधायक रामबाई के शासकीय आवास में चोरी

desrag

नव निर्वाचित भाजपा पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल

desrag

Leave a Comment