6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

कुंडलपुर पहुंचे सिंधिया, लिया बड़े बाबा का आशीर्वाद

भोपाल(देसराग)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित मंगलवार को कुंडलपुर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन कर आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव के आयोजन के लिए इस धाम को चुना है।
बड़े बाबा के दर्शन को पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उनके श्री चरणों में नमन करने का मुझे सदैव मौका मिला है। पिछली बार इंदौर में मुलाकात हुई थी और इस बार यहां उनके दर्शन हुए हैं। यह हमारे प्रदेश और क्षेत्र का सौभाग्य है कि इस आयोजन के लिए उन्होंने इस धाम को चुना है। इसी मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट भी कुंडलपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास, धर्म और संस्कृति का अद्भुत नजारा हमको यहां देखने को मिल रहा है। मैं बड़े बाबा के चरणों में प्रणाम करता हूं और उनसे याचना करता हूं कि प्रदेश के विकास में उनका आशीर्वाद बना रहे।
‘देश का सबसे बड़ा पंचकल्याणक’
इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने भी बड़े बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन करने के उपरांत आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही मीडिया से चर्चा में कहा कि कुंडलपुर में जो पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव चल रहा है, यहां के धर्म प्रेमियों ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा पंचकल्याणक है। यहां सबसे बड़ा मंदिर बन रहा है। हम अपने आपको गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ। कुंडलपुर में जो पंचकल्याणक हुआ इसका लाभ कई जन्मों तक लोगों को मिलेगा।

Related posts

साध्वी कौन होती हैं यह तय करने वाली, महिला कितने बच्चे पैदा करे

desrag

वामपंथी विचारक शैलेंद्र शैली की स्मृति में सेमिनार कल

desrag

आखिर कब मिलेगा अतिथि शिक्षकों को स्थाई ठिकाना

desrag

Leave a Comment