ग्वालियर(देसराग)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इसी बीच मीडिया ने सिंधिया से कुछ सवाल-जबाव किए। मीडिया ने कमलनाथ की भिंड यात्रा और उनके स्वागत पर सवाल किया। जिसपर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे ग्वालियर-चंबल की धरती “अतिथि देवो भवः” की उपासक है। यहां अतिथियों का स्वागत किया जाता है और मुझे विश्वास है कि आप भी करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं और लगातार दौरे कर संगठन की बैठकें ले रहे हैं। कमलनाथ 23 फरवरी को भिंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भिंड में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर में एक सवाल के जवाब में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर जल्दी एक अभियान शुरू करने वाले हैं, और ग्वालियर को स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल नंबर लाना हमारा संकल्प है।
previous post