ग्वालियर (देसराग)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया कमलनाथ के भिंड की जनसभा में दिए बयान पर शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ.अरविन्द सिंह भदौरिया ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे दावों और वादों में अब नहीं आने वाली है।
मंत्री डॉ.भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा कर सत्ता में आई थी। वादा किया था दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस 15 महीने सत्ता में रही और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार देने और रोजगार न मिलने तक हर माह चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने वादा किया था। पन्द्रह महीने की सरकार में न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग को केवल और केवल छला है। आपसी अर्न्तकलह में उलझी कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में प्रशासन पूरी तरह ठप हो गया था।
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने 15 महीनों में भिण्ड, ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र के विकास के लिए भी कोई कार्य नही किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड सहित पूरे चंबल क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अटल प्रोग्रेस-वे की सौगात दी है। अटल प्रोग्रेस-वे से भिंड और चंबल क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। उन्होंने कहा उपचुनावों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेत्तृत्व में विश्वास व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ को समझना चाहिए कि भिंड चम्बल क्षेत्र और पूरे प्रदेश की जनता अब उनके झूठे और खोखले वादों में आने वाली नहीं है।
previous post