18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

आखिर बाबा को क्यों लगी मिर्ची

गृह मंत्री से मुलाकात से मचा सियासी बवाल?
ऐसा क्या हुआ, जो दिग्विजय सिंह ने मिर्ची बाबा से मुंह मोड़ा!
भोपाल(देसराग)। वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार की सुबह उस समय लोग आश्चर्य में पड़ गए, जब बाबा अचानक गृह और जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के चार इमली आवास पर पहुंच गए। करीब 15 मिनट तक चली इस बातचीत का लब्बोलुबाब तो सामने नहीं आया, लेकिन मीडिया के सामने आए बाबा ने कांग्रेस के नेता डॉक्टर गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा।
कौन हैं मिर्ची बाबा?
मिर्ची बाबा मध्य प्रदेश की सियासत का वह नाम है, जो साल 2019 में तब सुर्खियों में आया जब उनके द्वारा भोपाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची हवन किया गया और ऐलान किश कि यदि दिग्विजय सिंह भोपाल से सांसद नहीं बने, तो वह जलसमाधि लेकर खुद को समाप्त कर लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह की भोपाल में पराजय के बाद मिर्ची बाबा अपने कथन से मुकर गए, लेकिन कांग्रेस के समर्थन में जगह-जगह प्रचचार करते जरुर दिखे। मिर्ची बाबा आज दिग्विजय सिंह के लिए बेगाने क्यों हो गए हैं? क्यों बार-बार उन्हें अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है? क्यों कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा को अपनी घुर विरोधी सरकार के गृह मंत्री से मुलाकात करनी पड़ी? इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जिसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालाकि मिर्ची बाबा ने इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया है।
दलित का अपमान!
उल्लेखनीय है कि भिण्ड में बुधवार को आहूत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनआक्रोष रैली के मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया और डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे रहने को कह दिया। बाबा इससे काफी आहत और दु:खी हुए और उन्होंने साफ तौर पर डॉक्टर गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की भिंड में साधु संतों का अपमान किया गया, यह ठीक नहीं है। गौ माता की रक्षा की लड़ाई सतत रूप से लड़ रहा हूं, मैं एक महामंडलेश्वर हूं मेरे साथ 20 हजार से ज्यादा साधु हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का साथ दे रहे मिर्ची बाबा को भिंड में सभा के दौरान मंच से उतार दिया था, जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया वह एक दलित का अपमान है। जिससे वह पार्टी से खासे खफा हैं।
बाबा का गोविंद सिंह पर आरोप
मिर्ची बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक डाक्टर गोविंद सिंह पर दलितों के अपमान का आरोप लगाकर एक बात तो साफ कर दी कि मिर्ची बाबा और दिग्विजय सिंह के रिश्ते अब पूर्ववत नहीं रहे हैं। ही वजह है कि पहले कांग्रेस में दिग्विजय सिंह समर्थक जो नेता मिर्ची बाबा के लिए पलक पांवड़े बिछाते थे, आज उनसे किनारा करने लगे है।
बाबा ने धमकी दी कि वह ऐसी ऐसी बातें सामने रखेंगे कि गोविंद सिंह किस तरह से प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संत का हमेशा सम्मान किया है। बातचीत करते हुए मिर्ची बाबा काफी उत्तेजित हो गए और बताया जा रहा है कि उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओं की पोल खोलने तक की धमकी दे डाली। अब बाबा का यह रूख कांग्रेस के नेताओं के लिए ऐसे समय मुसीबत खड़ी कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि जब तक डाक्टर गोविंद सिंह अपने बर्ताव पर माफी नहीं मांगते, तब तक वो कमलनाथ से मिलने नहीं जाएंगे। मिर्ची बाबा से जब पूछा गया की नरोत्तम मिश्रा ने भी उनका अपमान किया था और आज वह उनसे मिले, इस पर बाबा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने मेरा कभी अपमान नहीं किया सिर्फ सम्मान किया है।
वहीं इस मामले मे डा.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बाबा उनसे सामान्य रूप से मिलने आए थे, लेकिन कल के घटनाक्रम को लेकर काफी आहत भी थे। नरोत्तम ने सवाल किया कि आखिरकार कांग्रेस साधु संतों का अपमान क्यों करती है। कमलनाथ को इसका जवाब देना चाहिए।
आाखिर भिंड में क्या हुआ था?
कांग्रेस के साथ रहने का दावा करने वाले संत मिर्ची बाबा को भिंड में कमलनाथ की सभा में मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे रहने को कह दिया। इस घटना की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी चुटकी ले रहे हैं, इस मामले में जानकारी लेने के लिए उनसे फोन पर सम्पर्क भी किया, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर रखा।

Related posts

तो चुनावी प्रक्रिया के बीच छा रहे संकट के बादल?

desrag

भाजपा के लिए बन रहा मुसीबत पिछड़ा वर्ग आरक्षण!

desrag

पीईबी स्क्रीन शॉट मामलाः आरटीआई एक्टिविस्ट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

desrag

Leave a Comment