भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश को जल्द नया मुखिया मिलने वाला है। वर्तमान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी का कार्यकाल 4 मार्च को खत्म हो रहा हैएऐसे में प्रदेश का अगला नया मुखिया कौन होगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जल्द संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी को नामों का पैनल भेजा जाएगा। दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार मध्य प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी करेगी।
इसके लिए कई नाम चर्चाओं में बने हुए है, लेकिन वरिष्ठताक्रम के आधार पर ग्वालियर के रहने वाले भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुधीर सक्सेना का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश सरकार को अपनी सहमति दे दी हैए ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक बनना तय भी माना जा रहा है। वर्तमान में सुधीर सक्सेना सुरक्षा सचिव (सेक्रेटरी सिक्यूरिटी) केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली में पदस्थ हैं, वे 2016 से प्रतिनुक्ति पर चल रहे है। इसके पहले वे 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिलों में पुलिस अधीक्षक, 2012 से 2014 तक सीएम के ओएसडी और 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रह चुके है।
सुधीर सक्सेना के अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी पवन जैन, राजीव टंडन भी पुलिस महानिदेशक की दौड़ में शामिल हैं। राजधानी के प्रशासनिक गलियारों में इस तरह के संकेत भी मिल रहे हैं कि पुलिस महानिदेशक के सम्बन्ध में अंतिम फैसला हाने तक राजीव टंडन को भी प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है। वो वर्तमान में डीजी होमगार्ड और सिविल डिफेंस के पद पर पदस्थ है। इससे पहले वे कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाग चुके है। वे कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है।सुत्रों की मानें तो गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे जाने वाला प्रस्ताव की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी है, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे अगले सप्ताह आयोग को भेजा जा सकता है।
previous post