विवेक श्रीवास्तव
देसराग, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा क्या खुद को हिंदू चेहरा बनाने की कोशिश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आगे निकलने की होड़ में हैं। उज्जैन में हालिया घटनाक्रम तो कम से कम यही साबित करता है। उन्होंने एक बार फिर फिल्मी कलाकारों को नसीहत दी है कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पटखनी देने की तमाम कोशिशों के बाद भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी सीएम इन वेटिंग की हैसियत में ही हैं। उज्जैन में हुए घटनाक्रम के बाद उन्होंने अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है। किसी को भी इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘सबका साथ’ लेकर काम कर रहे हैं, वह भी वही कर रहे हैं जो संघ का एजेंडा है। यह अलग बात है कि वह खुद को हिंदूवादी चेहरा नहीं बना सके। जैसा कि बताया जा रहा है कि अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की प्रमोशन के सिलसिले में महाकाल के दरबार में मन्नत मांगने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट उज्जैन आए थे जहां उन्हें विहिप और बजरंग दल कि विरोध का सामना करना पड़ा और महाकाल के दर्शन किए बगैर ही दोनों को बैरंग लौटना पड़ा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम में जो बयान दिया है उसका अर्थ यही है कि उन्होंने विहिप और बजरंग दल को इस पूरे मामले में क्लीन चिट दे दी है और सरकार हिंदुत्व का एजेंडा ही आगे बढ़ाएगी(इस मामले में कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने ट्वीट भी किया है)। मध्यप्रदेश में यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा विवादास्पद बयान दे चुके हैं। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन गृहमंत्री ने बयान देकर यह तो बता दिया है कि भाजपा सरकार की मंशा क्या है और वह किस दिशा में आगे बढ़ रही है।
"जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई!" फिर वही हुआ,राजनैतिक आतंकवाद से भयभीत अभिनेता बाबा महाकाल के दर्शन बिना लौटे, हुडदंगियों पर कार्यवाही की जगह अपनी आदतानुसार @drnarottammisra ने दी उन्हें क्लीनचिट! धन्यवाद गृहमंत्री जी…. pic.twitter.com/ndI1rIY1Je
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 7, 2022
वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों मुसीबत के दौर से गुजर रहे हैं। संसदीय बोर्ड से उनकी छुट्टी हो गई है और उन पर लगी कारम बांध की कालिख दूर होती इससे पहले कैग की रिपोर्ट ने पोषण आहार घोटाले में उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए लंबे समय से जोर आजमाइश कर रहे नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर कि प्रदर्शन अलग विषय है, बीफ खाने वालों को देश का दुश्मन ही बना दिया। उन्होंने यह जताने की कोशिश की है कि मध्यप्रदेश में हिंदुओं के रहनुमा सिर्फ वही हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सेलिब्रिटी हैं और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन सरकार इस मामले में चूक गई। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से विहिप और बजरंग दल के हुड़दंग का बचाव कर रहा है। इससे पहले बाल आश्रम और संप्रेक्षण गृह में अंडा और चिकन देने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यह कहकर शिवराज सिंह को चुनौती दे चुके हैं कि अंडे का फंडा नहीं चलेगा।