18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

नहीं मिली जगह, नाराज गृहमंत्री पब्लिक के बीच बैठे

भोपाल(देसराग)। प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार में गुटबाजी चरम पर है, ऐसा ही उदाहरण मुख्यमंत्री के पौधारोपण कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर देखने को मिली। जहां प्रदेश गृह मंत्री को मंच पर जगह नहीं मिली और उन्हें जनता के बीच बैठना पड़ा।
पब्लिक कुर्सियों पर बैठना पड़ा
पौधारोपण के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयप्रकाश सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता व मंत्री मंच पर पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जगह नहीं दी गई, जिसके बाद नाराज गृह मंत्री को पब्लिक के लिए लगाई गई कुर्सियों पर बैठना पड़ा।
ऐसे जाहिर हुई नाराजगी
गृह मंत्री की नाराजगी तूल न पकड़ ले इसलिए भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उन्हें लेने पहुंचे और मनाने की कोशिश की, लेकिन नाराज नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें भी फटकार लगा दी।
गृह मंत्री की तरफ नेताओं का रुख
कुर्सी ना मिलने के बाद बिगड़ते माहौल को देख कई वरिष्ठ नेता गृह मंत्री के पास पहुंचे। जिनके हस्तक्षेप के बाद गृह मंत्री ने मंच की तरफ रुख किया और कुर्सी पर बैठ गए। पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि, मंच पर मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद थे लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मंच पर जगह नहीं दी गई और ना ही उनका नाम लिया गया।

Related posts

जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बगैर हेलमेट पहने स्कूटर पर फर्राटा भरा

desrag

नेता प्रतिपक्ष को सिंधिया के एक फोन से गरमाई सियासत

desrag

मिस्टर इंडिया बबलू यादव का किया भव्य स्वागत

desrag

Leave a Comment